in

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुआ अडानी परिवार, ‘प्रसाद सेवा’ में बंटाया हाथ, देखिए तस्वीरें Business News & Hub

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुआ अडानी परिवार, ‘प्रसाद सेवा’ में बंटाया हाथ, देखिए तस्वीरें Business News & Hub

अडानी ग्रुप ने जिस तरह प्रयागराज महाकुंभ में भक्तों के लिए ‘प्रसाद सेवा’ की व्यवस्था की थी, उसी तरह ओडिशा के पुरी में चल रही जगन्नाथ रथयात्रा में भी प्रसाद सेवा की व्यवस्था की है. शनिवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी परिवार समेत शामिल हुए. वहां उन्होंने महाप्रसाद सेवा भी की.

12 दिनों तक चलने वाली इस रथयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचे हुए हैं. गौतम अडानी भी आज प्रभु के दर्शन-पूजन के लिए पुरी पहुंचे. बता दें कि अडानी ग्रुप ने इस्कॉन के साथ मिलकर पुरी में 26 जून से 8 जुलाई तक रथयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों के लिए 'प्रसाद सेवा' शुरू किया है.

12 दिनों तक चलने वाली इस रथयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचे हुए हैं. गौतम अडानी भी आज प्रभु के दर्शन-पूजन के लिए पुरी पहुंचे. बता दें कि अडानी ग्रुप ने इस्कॉन के साथ मिलकर पुरी में 26 जून से 8 जुलाई तक रथयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों के लिए ‘प्रसाद सेवा’ शुरू किया है.

#
गौतम अडानी ने इस मौके पर कहा भी कि,

गौतम अडानी ने इस मौके पर कहा भी कि, “हमने महाकुंभ में पहली बार ‘सेवा से साधना’ की कोशिश की थी. आज जगन्नाथ पुरी की इस भव्य यात्रा में हमने इसे और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है.” पुरी की रथयात्रा में उनकी उपस्थिति और सेवा कार्यों के ज़रिए यह संदेश साफ है कि अब कॉर्पोरेट दुनिया भी आस्था और सेवा के संगम में सक्रिय रूप से भागीदार बन रही है.

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन का सौभाग्य पाकर धन्य हुआ. भक्तों के बीच साक्षात भगवान को देखना, विनम्रता, सरलता और करुणा की पराकाष्ठा का अनुभव है. यह रथ यात्रा आस्था, सेवा और एकता का विराट स्वरूप है, जो मन, बुद्धि और आत्मा, तीनों को आनंदित कर देती है.

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन का सौभाग्य पाकर धन्य हुआ. भक्तों के बीच साक्षात भगवान को देखना, विनम्रता, सरलता और करुणा की पराकाष्ठा का अनुभव है. यह रथ यात्रा आस्था, सेवा और एकता का विराट स्वरूप है, जो मन, बुद्धि और आत्मा, तीनों को आनंदित कर देती है.

पुरी की इस पवित्र भूमि पर, लाखों भक्तों के साथ इस अद्भुत अनुभव का साक्षी बनना, सदैव मेरे जीवन की अनमोल स्मृतियों में शामिल रहेगा. मैं प्रदेश सरकार, पुरी प्रशासन और उन हजारों सेवा-समर्पित कर्मियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिनके समर्पण और अनुशासन से यह आयोजन इतनी श्रद्धा और भव्यता से संपन्न हो रहा है. महाप्रभु की कृपा पावन राज्य ओडिशा समेत, भारत और भारतवासियों पर सदा बनी रहे. जय जगन्नाथ.'

पुरी की इस पवित्र भूमि पर, लाखों भक्तों के साथ इस अद्भुत अनुभव का साक्षी बनना, सदैव मेरे जीवन की अनमोल स्मृतियों में शामिल रहेगा. मैं प्रदेश सरकार, पुरी प्रशासन और उन हजारों सेवा-समर्पित कर्मियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिनके समर्पण और अनुशासन से यह आयोजन इतनी श्रद्धा और भव्यता से संपन्न हो रहा है. महाप्रभु की कृपा पावन राज्य ओडिशा समेत, भारत और भारतवासियों पर सदा बनी रहे. जय जगन्नाथ.’

#
अडानी ग्रुप द्वारा की जा रही ये सेवा केवल भोजन तक सीमित नहीं है. अडानी ग्रुप ने सफाई कर्मचारियों को फ्लोरेसेंट जैकेट्स, वॉलंटियर्स को टी-शर्ट और सुरक्षा बलों व श्रद्धालुओं के लिए रेनकोट, कैप और छतरियां वितरित की हैं. इसके अलावा, पुरी बीच लाइफगार्ड महासंघ के साथ मिलकर लाइफगार्ड्स को भी लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया जा रहा है, जिससे समुद्र किनारे आने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

अडानी ग्रुप द्वारा की जा रही ये सेवा केवल भोजन तक सीमित नहीं है. अडानी ग्रुप ने सफाई कर्मचारियों को फ्लोरेसेंट जैकेट्स, वॉलंटियर्स को टी-शर्ट और सुरक्षा बलों व श्रद्धालुओं के लिए रेनकोट, कैप और छतरियां वितरित की हैं. इसके अलावा, पुरी बीच लाइफगार्ड महासंघ के साथ मिलकर लाइफगार्ड्स को भी लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया जा रहा है, जिससे समुद्र किनारे आने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Published at : 28 Jun 2025 05:11 PM (IST)

बिजनेस फोटो गैलरी

बिजनेस वेब स्टोरीज


Source: https://www.abplive.com/photo-gallery/business/gautam-adani-family-joined-lord-jagannath-rath-yatra-helped-in-prasad-seva-see-photo-2970315

Russian drone strike on Odesa kills married couple, injures 17 other people, Ukraine says Today World News

Russian drone strike on Odesa kills married couple, injures 17 other people, Ukraine says Today World News

सोने के दाम अब गिरेंगे या फिर 1 लाख से बहुत ऊपर चले जाएंगे, यहां समझिए गोल्ड का पूरा गणित Business News & Hub

सोने के दाम अब गिरेंगे या फिर 1 लाख से बहुत ऊपर चले जाएंगे, यहां समझिए गोल्ड का पूरा गणित Business News & Hub