in

ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में नीता अंबानी ने दिए कई सवालों के जवाब Business News & Hub

ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में नीता अंबानी ने दिए कई सवालों के जवाब Business News & Hub

[ad_1]

Nita Ambani: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी ने लैटीट्यूड पर ब्लूमबर्ग की हसलिंडा अमीन को दिए एक इंटरव्यू में कई विषयों पर खुलकर बात की. इनमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विश्व मंच पर भारत की छवि को बढ़ाने के उनके विजन व अनंत अंबानी की शादी पर किए गए खर्च को लेकर हो रही आलोचनाओं पर उन्होंने अपनी बात रखी. आइए इस पर एक नजर डालते हैं:- 

क्या अनंत अंबानी की शानदार तरीके से हुई शादी की आलोचनाओं से अंबानी परिवार परेशान है?

नीता अंबानी ने जवाब दिया- ”हर मां-बाप अपने बच्चे के लिए बेस्ट करना चाहता है.” उन्होंने कहा कि इस शादी की वजह से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसकी संस्कृति की झलक एक जगह देखने को मिली. इस शादी ने ‘मेक इन इंडिया’ ब्रांड के ध्वजवाहक के रूप में काम किया. 

क्या शादी का कोई पल ऐसा है जिसने आपके दिल को छू लिया?

”मेरा बेटा अनंत अस्थमा के चलते बहुत कम उम्र से मोटापे से जूझ रहा है. जब वह स्टेज पर एक कॉन्फिडेंट दूल्हे के रूप में आकर मुझसे कहा… ‘मां, यह मायने नहीं रखता कि मैं दिखता कैसा हूं, बल्कि यह मायने रखता है कि मेरा दिल कैसा है.’ जब मैंने उसे अपने जीवनसाथी का हाथ थामे देखा, तो मुझे लगता है कि एक मां के लिए इससे बढ़कर दिल छू लेने वाला पल कुछ और हो नहीं सकता.” 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ अपनी शादी पर उन्होंने कहा, ”मैं हमेशा अपने बच्चों से कहती हूं कि अपने जीवनसाथी को चुनना जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है और मैं अपनी जिंदगी के हर दिन के लिए शुक्रगुजार हूं क्योंकि मेरी शादी मेरे बेस्ट फ्रेंड से हुई है.” 

आगे चलकर रिलायंस समूह के कारोबार की कमान किसके हाथ होगी क्या इस पर कोई फैसला लिया है?

इस सवाल के जवाब में नीता अंबानी ने कहा कि उनके सभी बच्चे अपने काम को लेकर जुनूनी हैं और एक माता-पिता के रूप में आप बस उनको अपने सपनों की उड़ान भरते हुए देखना चाहते हैं. 

अंबानी परिवार में उनसे छोटी महिलाओं के लिए एक मेंटर के रूप में उनकी क्या भूमिका है?

इस पर नीता अंबानी ने कहा, ”मेरे लिए यह जरूरी है कि उनके सपने पूरे हों. उन्होंने आगे कहा कि वह परिवार के सदस्यों से घर का बोझ उठाने के लिए खुद से आगे आती हैं ताकि बड़े व्यवसायिक दृष्टिकोण को पूरा किया जा सके.” 

डिज्नी रिलायंस मर्जर को लेकर आप कितनी एक्साइटेड हैं?

”यह एक नया चैप्टर है, एक नई शुरुआत है. मैं नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं और एक्साइटेड भी हूं.” नीता अंबानी को विश्वास है कि इस मर्जर के जरिए भारत को विश्व मानचित्र पर लाया जा सकेगा. 

आईपीएल फ्रेंचाइजी पर नीता ने कहा, ”मुझे क्रिकेट से प्यार हो गया है.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मुंबई इंडियन की अपनी टीम पर गर्व है. नीता अंबानी ने कहा कि खासकर महिला टीम के खिलाड़ियों का जो बैकग्राउंड है, जो उनका संघर्ष है, उन्हें दरकिनार रखते हुए दिल लगाकर खेलने की उनकी बात वाकई में प्रेरणादायक है. नीता अंबानी ने कहा, ”मैं ग्लोबल लेवल पर भारत को एक मल्टी स्पोर्टिंग पावरहाउस के रूप में देखना चाहती हूं.” 

जब उनसे पूछा गया, भारत के लिए ओलंपिक की मेजबानी करना क्या मायने रखता है?

इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”यह सिर्फ मेरा सपना नहीं है, बल्कि 1.4 बिलियन भारतीयों का सपना है कि भारत में ओलंपिक का आयोजन हो. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर नीता ने इनोवेशन और लगातार आगे बढ़ते रहने को अहम माना.”  

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर और इसके पीछे विजन पर नीता ने कहा, वह जिन भी कलाकारों से मिलती हैं उन सभी से प्रेरणा लेती हैं. उन्होंने कहा कि संजोएं गए भारत की महान विरासत ने इसे दुनिया की नजरों के सामने लाया है. भारतीय महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं चाहे वह खेल हो, मेडिसिन हो या क्रिएटिव आर्ट. शिक्षा के जरिए जब हम बच्चों को सशक्त बनाते हैं, तो ये आगे चलकर न केवल अपने देश के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आएंगे और दुनिया को इसकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है. 

 

ये भी पढ़ें:

भारत और अमेरिका के बीच 2030 तक 500 अरब डॉलर का हो जाएगा ट्रेड, इस वर्ष समझौते पर होगी बात

 

[ad_2]
ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में नीता अंबानी ने दिए कई सवालों के जवाब

देश में लगातार बढ़ रहे हैं बर्ड फ्लू के मामले, जानें ऐसे में चिकन खाना कितना सेफ Health Updates

देश में लगातार बढ़ रहे हैं बर्ड फ्लू के मामले, जानें ऐसे में चिकन खाना कितना सेफ Health Updates

LSG के मालिक ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की 70% हिस्सेदारी खरीदी:  IPL फ्रेंचाइजी ने अनाउंस किया; गोयनका बोले- हम एक्सीलेंसी में भरोसा करते हैं Today Sports News

LSG के मालिक ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की 70% हिस्सेदारी खरीदी: IPL फ्रेंचाइजी ने अनाउंस किया; गोयनका बोले- हम एक्सीलेंसी में भरोसा करते हैं Today Sports News