in

ब्लाउज का सही डिजाइन…साड़ी को दें ग्लैमरस टच और सबकी निगाहें पाएं, जानें टिप्स Haryana News & Updates

ब्लाउज का सही डिजाइन…साड़ी को दें ग्लैमरस टच और सबकी निगाहें पाएं, जानें टिप्स Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

नवरात्रि और करवा चौथ जैसे खास फेस्टिवल पर अपने लुक को और भी खास बनाना हर महिला का सपना होता है. सही ब्लाउज स्टाइल चुनकर आप साधारण साड़ी को भी मॉडर्न और ग्लैमरस लुक दे सकती हैं. शिमरी स्लीवलेस, बैकलेस, रैप या डबल कलर ब्लाउज के साथ केप डिज़ाइन और फेदर-फ्लोरल वर्क एलिगेंस बढ़ाते हैं और आपका लुक फेस्टिवल में सबसे अलग बना देते हैं.

नवरात्रि की डांडिया नाइट्स और करवा चौथ जैसे खास मौके पर साड़ी पहनना हर महिला का सपना होता है. अगर ब्लाउज का डिजाइन ट्रेंडी हो और फिटिंग परफेक्ट हो, तो साधारण साड़ी भी गॉर्जियस पार्टीवियर में बदल जाती है.

Local18

अगर आपके पास सिंपल शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी है, तो इसे ग्लैमरस बनाने के लिए शिमरी स्लीवलेस वी-नेकलाइन ब्लाउज पहनें. यह पूरे लुक को स्टाइलिश बना देगा और आपको पार्टी में सबसे अलग अंदाज देगा.

Local18

सिंपल बॉर्डर वाली एंब्रायडरी साड़ी को भी गॉर्जियस लुक देना है, तो हॉट कट डिजाइन वाला बैकलेस ब्लाउज पहनें. यह ट्रेंडिंग डिजाइन आपके लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बना देगा और तारीफें अपने आप मिलने लगेंगी.

Local18

बैक या फ्रंट बटन का जमाना अब पुराना हो गया है. आजकल रैप ब्लाउज ट्रेंड में है, जिसमें साइड की डोरी बेहद खूबसूरत लगती है. यही नहीं, लपेटा ब्लाउज साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर भी एलीगेंट और ग्रेसफुल स्टाइल देता है.

Local18

साड़ी को तो आपने कई बार शेडेड या डबल कलर में पहना होगा, लेकिन ब्लाउज पर यह स्टाइल ट्राय करें. डबल कलर बैकलेस ब्लाउज का यूनिक डिजाइन आपको खास लुक देगा और यह फेस्टिवल पर एकदम परफेक्ट चॉइस बनेगा.

Local18

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो ब्लाउज के ऊपर केप डिजाइन का जैकेट पहनें. मोतियों की लड़ी वाली केप डिजाइन भी स्लीव पर काफी क्लासी लगती है. यह स्टाइल साधारण साड़ी को भी बेहद एलीगेंट और गॉर्जियस बना देता है.

Local18

फेदर वर्क इन दिनों ट्रेंड में है. प्लेन साड़ी के साथ फेदर वाली स्लीव्स या नेकलाइन ब्लाउज को यूनिक बना देंगी. वहीं, फ्लोरल कट बॉर्डर अगर ब्लाउज पर लगाया जाए, तो बिल्कुल डिजाइनर लुक मिलता है. यह ड्रीमी स्टाइल सबका ध्यान खींचेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ब्लाउज का सही डिजाइन…साड़ी को दें ग्लैमरस टच और सबकी निगाहें पाएं, जानें टिप्स

[ad_2]

बार-बार चार्जिंग का झंझट बढ़ाता है यह फीचर, ऑन रखा तो तुरंत खाली हो जाएगी बैटरी Today Tech News

बार-बार चार्जिंग का झंझट बढ़ाता है यह फीचर, ऑन रखा तो तुरंत खाली हो जाएगी बैटरी Today Tech News

खराब कॉर्निया ट्रांसप्लांट कराकर भी देख सकेंगे नेत्रहीन, डॉक्टरों ने ढूंढ निकाला फॉर्म्युला Health Updates

खराब कॉर्निया ट्रांसप्लांट कराकर भी देख सकेंगे नेत्रहीन, डॉक्टरों ने ढूंढ निकाला फॉर्म्युला Health Updates