[ad_1]
Breast Cancer Drug : ब्रेस्ट कैंसर के मामले इन दिनों काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं. लेकिन इन बढ़ते मामलों के बीच ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है. दरअसल, बीते शुक्रवार को एक नई दवा को मंजूरी मिली है. यह दवा लाइलाज प्रकार के स्तन कैंसर के प्रसार को धीमा करने में मदद करती है. इस दवा को ब्रिटेन की सरकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई है.
कैंसर को बढ़ने से रोकेगी ये दवा
वैज्ञानिकों ने नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (एनआईसीई) द्वारा कैपिवासर्टिब को मंजूरी दिए जाने को एक ऐतिहासिक पल बताया गया है. एनआईसीई ने कहा कि एचआर-पॉजिटिव एचईआर2-नेगेटिव प्रकार की बीमारी से पीड़ित 1,000 से अधिक महिलाओं को हर साल दिन में दो बार गोली लेने से फायदे हो सकते हैं.
ब्रिटिश फार्मास्युटिकल दिग्गज एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित यह दवा, जिसे ट्रूकैप के नाम से भी जाना जाता है. कैंसर की प्रगति को धीमा करने या रोकने में मदद करती है, जिसका अर्थ है कि यह कुछ रोगियों को लंबे समय तक जीने में मदद कर सकती है.
ये भी पढ़ें – स्मोकिंग छोड़ने के बाद सिगरेट पीने की लग रही है तलब, ऐसे आसानी से कर सकते हैं दूर
इस दवा से नुकसान होने की संभावना है कम
एनआईसीई की मेडिसिन डायरेक्टर हेलेन नाइट ने कहा, “एडवांस स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए कैपीवासेर्टिब, जैसे- उपचार उपयोगी होंगे, जो सीमित विकल्पों के बावजूद दिए जा सकते हैं और इससे कीमोथेरेपी की आवश्यकता में देरी हो सकती है और इससे नुकसान होने की संभावना भी कम होती है.”

ब्रेस्ट कैंसर के एडवांस स्टेज में कुछ जेनेटिक उत्परिवर्तन होते हैं और यह ब्रेस्ट टिश्यूज के अंदर या शरीर के अन्य भागों में फैलता है. यह गोली एक असामान्य प्रोटीन की क्रिया को अवरुद्ध करके काम करती है जो कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
एक नैदानिक परीक्षण के परिणामों से पता चला कि कैपीवासर्टिब और हार्मोन थेरेपी फुलवेस्ट्रेंट के प्रयोग से कैंसर के बिगड़ने में लगने वाला समय प्लेसिबो और फुलवेस्ट्रेंट की तुलना में लगभग 4.2 महीने बढ़ गया.
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

[ad_2]
ब्रेस्ट कैंसर मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एडवांस स्टेज का इलाज होगा आसान