[ad_1]
Healthy Breakfast : आपने अक्सर सुना होगा कि दिन की शुरुआत हैवी ब्रेकफास्ट से होनी चाहिए. इससे पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है और आप एक्टिव रहते हैं. लेकिन बिजी लाइफस्टाइल में लोग सुबह के नाश्ते को ही सबसे ज्यादा इग्नोर करते हैं. सुबह का नाश्ता हेल्दी होने से कई सारी बीमारियां शरीर से दूर रहती हैं. इससे मेंटल हेल्थ भी बेहतर रहती है. इसलिए जरूरी है कि हम सुबह का नाश्ता सही तरीके से करें. अब सवाल उठता है, ब्रेकफास्ट में क्या खाएं. आइए जानते हैं कि एक सही और सेहतमंद नाश्ता कैसा होना चाहिए…

1. प्रोटीन से भरपूर नाश्ता
प्रोटीन शरीर के निर्माण और मरम्मत के लिए बेहद जरूरी है. प्रोटीन से भरपूर नाश्ता आपके शरीर को दिनभर की ऊर्जा देने में मदद करता है और आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है. प्रोटीन-रिच नाश्ते में उबले हुए अंडे, पनीर या दही के साथ फल, दलिया या ओटमील, मूंग दाल का चिल्ला खा सकते हैं.
2. फाइबर से भरपूर नाश्ता
फाइबर पाचन को सही बनाए रखने में मदद करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से बचाने का काम करता है. यह दिल के लिए भी अच्छा होता है. फाइबर से भरपूर ब्रेकफास्ट के लिए आप ओटमील, फलों का सलाद, साबुत अनाज की ब्रेड या पराठे, आलू या शकरकंदी की चाट खा सकते हैं.
3. हेल्दी फैट्स
हेल्दी फैट (Healthy Fats) खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है. यह शरीर के लिए जरूरी हार्मोन के प्रोडक्शन में भी मददगार है. इसके लिए एवोकाडो, नट्स और बीज (अखरोट, बादाम, चिया सीड्स), मूंगफली का मक्खन और अलसी का तेल ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं.
4. विटामिन और मिनरल्स के लिए फल और सब्जियां
फ्रेश फल और सब्जियां न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट करती हैं, बल्कि ये जरूरी विटामिन और मिनरल्स से भी भरपूर होती हैं. सुबह के नाश्ते में ताजे फल और हरी सब्जियां शामिल करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. केला, सेब, गाजर, खीरा, संतरा या मौसमी फल शामिल कर सकते हैं. ये इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार हैं.
5. पानी और हाइड्रेशन

आपके शरीर को सुबह-सुबह पानी की जरूरत होती है, ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे. पानी के अलावा, आप नींबू पानी, नारियल पानी या ग्रीन टी भी ले सकते हैं. ये आपके शरीर को जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स देने में मदद करते हैं और डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार होते हैं.
6. स्वीट और मीठा
अगर आपको मीठा खाने का मन है, तो एक छोटा सा हिस्सा लें, लेकिन ज्यादा मीठा न खाएं. आप शहद, मेपल सिरप या गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि ये ज्यादा नेचुरल और हेल्दी होते हैं. एक छोटे से फल जैसे कि आम, पपीता या सेब को भी मिठास के लिए शामिल कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हाथ कांपने के पीछे बताए जाते हैं कई तरह के मिथ, आज जान लीजिए क्या है सच
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
ब्रेकफास्ट में क्या खाएं, जानें कैसा होना चाहिए हमारा सुबह का नाश्ता?