in

ब्रेकअप के 18 साल बाद हसीना ने Ex को लगाया गले, IIFA में हंस-हंसकर खूब की बातें – India TV Hindi Latest Entertainment News

ब्रेकअप के 18 साल बाद हसीना ने Ex को लगाया गले, IIFA में हंस-हंसकर खूब की बातें – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
आईफा में शाहिद कपूर और करीना कपूर।

शाहरुख खान, करण जौहर, करीना कपूर खान और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियां IIFA 2025 अवॉर्ड्स के लिए जयपुर पहुंच चुकी हैं। समारोह से पहले जयपुर में सितारों से सजी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी अब हर तरफ चर्चा है। जयपुर में IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में बी-टाउन के एक्स कपल करीना कपूर और शाहिद कपूर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। यही नहीं, इसके बाद दोनों हंस-हंसकर एक-दूसरे से बात करते भी नजर आए। सोशल मीडिया पर एक्स कपल का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

करीना ने शाहिद को लगाया गले

जब वी मेट में अपनी केमिस्ट्री से स्क्रीन पर आग लगाने वाले दोनों एक्स लवर्स को एक-दूसरे को गले लगाते और सबके सामने एक-दूसरे से बातचीत करते हुए देखा गया। यह नजारा प्रशंसकों को बेहद पसंद आया, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर करीना-शाहिद के बीच के इस मोमेंट को लेकर हैरानी जाहिर की। दोनों की इस मुलाकात ने उनके फैंस को उनके ऑन-स्क्रीन रोमांस की याद दिला दी।

करीना-शाहिद को साथ देख चौंके फैंस

करीना-शाहिद के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “फाइनली दोनों मेच्योर लोगों की तरह एक्ट कर रहे हैं।” दूसरे ने कहा, “चमत्कार! यह देखकर खुशी हुई।” एक अन्य यूजर लिखता है “मुझे मेरी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है।” यूजर्स के कमेंट्स से एक बात तो जाहिर है कि करीना-शाहिद को यूं साथ देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं और साथ ही साथ हैरान भी हैं।

एक-दूसरे से की बात

इस दौरान करीना-शाहिद के साथ करण जौहर और कार्तिक आर्यन भी स्टेज पर साथ नजर आए। एक-दूसरे को गले लगाने के बाद शाहिद और करीना काफी देर तक एक-दूसरे से बात करते भी देखे गए। इसके बाद करीना, करण जौहर को गले लगाती भी देखी गईं। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल भी लग रहे थे। बता दें, ब्रेकअप के बाद शाहिद-करीना ने ‘उड़ता पंजाब’ में साथ काम किया था, लेकिन फिल्म में दोनों के साथ में एक भी सीन नहीं थे।

जब वी मेट की रिलीज से पहले अलग हो गए थे करीना-सैफ

एक पुराने इंटरव्यू में, करीना ने खुलासा किया था कि यह शाहिद ही थे जिन्होंने उन्हें ‘जब वी मेट’ में उन्हें गीत की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया, यह एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। फिल्म की रिलीज से पहले उनके ब्रेकअप के बावजूद, दोनों की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की। ब्रेकअप के बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी की और शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी कर ली।

#

Latest Bollywood News



[ad_2]
ब्रेकअप के 18 साल बाद हसीना ने Ex को लगाया गले, IIFA में हंस-हंसकर खूब की बातें – India TV Hindi

Youtube से पहली कमाई 45 हजार रुपये! अब हर महीने कितना पैसा कमा रहीं सीमा हैदर Today Tech News

Youtube से पहली कमाई 45 हजार रुपये! अब हर महीने कितना पैसा कमा रहीं सीमा हैदर Today Tech News

जेल से रिहा हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News

जेल से रिहा हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News