in

ब्रिटेन की डिप्टी-PM का इस्तीफा: घर खरीदने पर कम टैक्स दिया, गलती मान पद छोड़ा; एक साल में 8 मंत्रियों का सरकार से इस्तीफा Today World News

ब्रिटेन की डिप्टी-PM का इस्तीफा:  घर खरीदने पर कम टैक्स दिया, गलती मान पद छोड़ा; एक साल में 8 मंत्रियों का सरकार से इस्तीफा Today World News

[ad_1]

लंदन12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिटेन की उप-प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लोकल मीडिया के मुताबिक, उन्होंने माना कि नए घर के लिए प्रॉपर्टी टैक्स चुकाते समय उनसे गलती हुई और उन्होंने तय टैक्स से कम भुगतान किया था।

एंजेला रेनर समेत पिछले 1 साल में 8 मंत्री कीर स्टार्मर की सरकार से इस्तीफा दे चुके हैं। रेनर का इस्तीफा ब्रिटिश सरकार के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। पिछली बार जब रेनर पर जानबूझकर टैक्स गबन का आरोप लगा था, तब स्टार्मर ने उनका बचाव किया था। लेकिन अब उनके इस्तीफे से सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

रेनर बोलीं- गलती सुधारने के लिए कदम उठाया

रेनर ने बुधवार को खुद मान लिया था कि टैक्स भुगतान मामले में उनसे गलती हुई है और उन्हें मंत्री स्तर के मानकों पर जांच के लिए स्वतंत्र सलाहकार के पास जाना पड़ा। एक इंटरव्यू में रेनर ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे के लिए एक ट्रस्ट बनाया था, जो चोट की वजह से जीवनभर दिव्यांग रहेगा।

इस ट्रस्ट के जरिए उन्होंने उत्तरी इंग्लैंड वाले अपने घर का हिस्सा बेचकर दक्षिण इंग्लैंड के होव में समुद्र किनारे एक अपार्टमेंट खरीदा। उन्हें लगा था कि इस खरीद पर उन्हें दूसरे घर का हाई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। लेकिन बाद में कानूनी सलाह लेने के बाद उन्हें पता चला कि यह गलती थी। अब उन्होंने कहा है कि वे एक्स्ट्रा टैक्स नहीं चुकाने की गलती सुधारने के लिए ये कदम उठा रही हैं।

रेनर लेबर पार्टी के अलग-अलग गुटों को जोड़े रखती थीं

रेनर मिडिल वर्किंग क्लास से उठकर ब्रिटेन की राजनीति में टॉप पर तक पहुंचीं और लेबर पार्टी के अंदर वामपंथी और मध्यमार्गी गुटों को जोड़कर रखने में अहम भूमिका निभाती थीं।

कई लोगों की नजर में उनकी अपील स्टार्मर से भी ज्यादा थी और उन्हें स्टार्मर की उत्तराधिकारी माना जा रहा था। इसे उनका इस्तीफा पार्टी को एकजुट रखने के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है।

लेबर पार्टी की लोकप्रियता में भारी गिरावट

हाल के वक्त में PM स्टार्मर और लेबर पार्टी की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है। लेबर पार्टी के कुछ नेताओं पर आरोप हैं कि उन्होंने दानदाताओं से महंगे कपड़े और कॉन्सर्ट टिकट जैसी चीजें ली हैं।

ऐसे समय में यह इस्तीफा स्टार्मर और उनकी पार्टी दोनों के लिए बड़ा झटका है। वहीं, लोकलुभावन वादे करने वाली रिफॉर्म यूके पार्टी लोकप्रियता के मामले में उनसे आगे निकल रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ब्रिटेन की डिप्टी-PM का इस्तीफा: घर खरीदने पर कम टैक्स दिया, गलती मान पद छोड़ा; एक साल में 8 मंत्रियों का सरकार से इस्तीफा

Zelenskyy says thousands of troops could be deployed to Ukraine under security guarantees Today World News

Zelenskyy says thousands of troops could be deployed to Ukraine under security guarantees Today World News

भारत में बढ़ रहे स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के मामले, हर साल आ रहे 20 हजार नए केस Health Updates

भारत में बढ़ रहे स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के मामले, हर साल आ रहे 20 हजार नए केस Health Updates