in

ब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेंगे शिवराज सिंह चौहान – India TV Hindi Politics & News

ब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेंगे शिवराज सिंह चौहान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : X- @CHOUHANSHIVRAJ
ब्राजील में BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक में भाग लेने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान।

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल को ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित होने वाली ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेंगे। वह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। शिवराज ब्राजील के कृषि एवं पशुधन मंत्री कार्लोस हेनरिक बाक्वेटा फावारो, कृषि विकास एवं पारिवारिक कृषि मंत्री लुईज पाउलो टेक्सेरा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक का विषय- “ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग, नवाचार और न्यायसंगत व्यापार के माध्यम से समावेशी और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना है।” बैठक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान सहित ब्रिक्स सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है।

इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित होगी बैठक

चौहान अपनी इस यात्रा के दौरान ब्राजील के कृषि एवं पशुधन मंत्री कार्लोस हेनरिक बैकेटा फेवरो और कृषि विकास एवं पारिवारिक खेती मंत्री लुईज पाउलो टेक्सेरा के साथ बैठक करेंगे। ये बैठकें कृषि, कृषि-प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास और खाद्य सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और ब्राजील के बीच सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित होंगी।

‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत वृक्षारोपण अभियान में लेंगे हिस्सा

केंद्रीय मंत्री शिवराज साओ पाउलो में प्रमुख ब्राजीलियाई कृषि व्यवसाय कंपनियों के प्रमुख और ब्राज़ीलियाई वनस्पति तेल उद्योग संघ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। वह कृषि मूल्य श्रृंखला में भागीदारी और निवेश के अवसरों की तलाश करेंगे। पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरूकता बढ़ाने और मातृत्व को सम्मानित करने के उद्देश्य से वह ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत ब्रासीलिया में भारतीय दूतावास में वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लेंगे।

भारतीय प्रवासियों के साथ करेंगे बातचीत

इसके अलावा वह साओ पाउलो में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों में सांस्कृतिक राजदूत और योगदानकर्ता के रूप में उनकी भूमिका को मान्‍यता देंगे। यह यात्रा ब्रिक्स देशों के साथ सहयोग को मजबूत करने और कृषि नवाचार और दक्षिण-दक्षिण सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

केंद्रीय मंत्री ने शेयर की तस्वीरें

इससे पहले ब्राजील पहुंचने पर शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपनी इस यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने X पर लिखा, ”ब्राजील में BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक में भाग लेने पहुंचा हूं। इस दौरान आज साओ पाउलो में ब्राजील के कृषि व्यापार समुदाय के सदस्यों से संवाद हुआ। कृषि व्यापार, खाद्य प्रसंस्करण, बायोफ्यूल, बायोएनर्जी, तकनीकी नवाचार व आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि दोनों देशों के परस्पर सहयोग और संयुक्त प्रयासों से न केवल हमारे किसान सशक्त तथा समृद्ध होंगे, बल्कि वैश्विक खाद्य सुरक्षा को भी नई दिशा मिलेगी।”

एक अन्य X पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”ब्राजील प्रवास के दौरान कई तरह के अनुभवों और तकनीकों से समृद्ध होने का अवसर मिल रहा है। यहां आकर मैं खेती देख भी रहा हूं और कई नई चीजें सीख भी रहा हूं। ब्राजील में टमाटर के खेत में सिंचाई की व्यवस्था देखी। यहां कम पानी में ज्यादा सिंचाई की व्यवस्था की गई है। ये सारा System Controlled है, जिससे पौधे को जितनी जरूरत है, उतना पानी दिया जाता है।”

यह भी पढ़ें-

किसानों की उपज की खरीदी को लेकर मोदी सरकार ने लिए हैं बड़े फैसले, जानें शिवराज सिंह चौहान ने और क्या कहा

‘कृषि और किसान कल्याण पर चर्चा नहीं चाहता विपक्ष’, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा आरोप

Latest India News



[ad_2]
ब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेंगे शिवराज सिंह चौहान – India TV Hindi

Palestinians displaced by Israeli raids in the West Bank left with few shelters Today World News

Palestinians displaced by Israeli raids in the West Bank left with few shelters Today World News

जींद के जुलाना में धर्मकांटे पर तोल में गड़बड़ी को लेकर किसानों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल  haryanacircle.com

जींद के जुलाना में धर्मकांटे पर तोल में गड़बड़ी को लेकर किसानों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल haryanacircle.com