[ad_1]
ब्रिक्श शिखर सम्मेलन।
साओ पाउलो: ब्राजील अगले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। ब्राजील की सरकार ने शनिवार को कहा कि अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन छह और सात जुलाई को रियो डी जेनेरियो में होगा। ब्राजील सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ब्राजील विकासशील अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगा और वैश्विक शासन सुधार को बढ़ावा देने तथा ‘ग्लोबल साउथ’ देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्रिक्स को मृत कहे जाने के बाद रियो डी जेनेरियो में यह पहला शिखर सम्मेलन होगा। ऐसे में अमेरिका और ब्रिक्स के बीच टकराव और बढ़ने की आशंका है। पिछले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इस संगठन का दायरा बढ़ाने और ब्रिक्स की अपनी करेंसी में व्यापार करने का ऐलान करके अमेरिका को बड़ा झटका दिया था। तब से अमेरिका बौखलाया हुआ है। ट्रंप ब्रिक्स को चेतावनी दे चुके हैं कि अगर वह ऐसा करेगा तो अमेरिका इतना भारी टैरिफ लगाएगा कि वह सभी देश दुनिया में व्यापार करना भूल जाएंगे।
ब्रिक्स में प्रमुख रूप से ये देश हैं शामिल
ब्रिक्स की स्थापना 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने की थी। पिछले साल इसमें ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात को भी शामिल किया गया। सऊदी अरब को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। तुर्किये, अजरबैजान और मलेशिया ने औपचारिक रूप से सदस्यता के लिए आवेदन किया है और कई अन्य देशों ने भी इसमें रुचि दिखाई है। ब्राजील ने कहा कि साझेदार देशों को भी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है तथा सदस्यों के बीच आम सहमति होने पर वे अन्य बैठकों में भी भाग ले सकते हैं।
ट्रंप की क्या है ब्रिक्स को चेतावनी
ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा ने कहा, ‘‘हम विकास, सहयोग और इन देशों के सभी लोगों के जीवन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।’’ इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने के लिए काम करते हैं तो वे उन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। ब्रिक्स नेताओं ने डॉलर से स्वतंत्र वैकल्पिक भुगतान प्रणाली स्थापित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। (एपी)
[ad_2]
ब्राजील जुलाई में करेगा BRICS की मेजबानी, अमेरिका से टकराव की आशंका बढ़ी – India TV Hindi