{“_id”:”69296c9684dfbf25010f6902″,”slug”:”video-yoga-tapasya-bhatti-program-at-om-shanti-retreat-centre-of-brahma-kumaris-2025-11-28″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ब्रह्मा कुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में योग तपस्या भट्टी कार्यक्रम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ब्रह्माकुमारीज के भोड़ाकलां स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में राष्ट्रीय स्तर पर चार दिवसीय विशेष योग तपस्या भट्टी का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका राजयोगिनी आशा दीदी ने अपनी शुभ प्रेरणाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि कर्म और योग दोनों साथ-साथ होना ही कर्मयोग है। जिससे कर्म योगयुक्त होते हैं। स्पार्क विंग की अध्यक्षा राजयोगिनी अम्बिका दीदी ने कहा कि मनुष्य जीवन में कर्मों का विशेष महत्व है। योग से ही कर्म सुकर्म बनते है। राजयोग के अन्दर सभी प्रकार के योग समाए हैं। राजयोग हमें स्वराज्य अधिकारी बनाता है।
[ad_2]
ब्रह्मा कुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में योग तपस्या भट्टी कार्यक्रम