in

ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े बांध को लेकर चीन ने दी सफाई – India TV Hindi Today World News

ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े बांध को लेकर चीन ने दी सफाई – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : एआई जनरेटेड
ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन की बांध परियोजना

बीजिंग: चीन ने भारत की सीमा के पास तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने की अपनी योजना बनाई है। इसे लेकर चीन ने कहा कि प्रस्तावित परियोजना गहन वैज्ञानिक सत्यापन से गुजर चुकी है। नदी प्रवाह का निचले इलाकों में स्थित भारत और बांग्लादेश पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। लगभग 13.7 अरब अमेरिकी डॉलर की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना पारिस्थितिक रूप से नाजुक हिमालयी क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट सीमा पर स्थित है, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। 

बांध का नहीं पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

चीनी विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने प्रेस वार्ता में बताया कि यारलुंग सांगपो नदी (ब्रह्मपुत्र नदी का तिब्बती नाम) के निचले क्षेत्र में चीन द्वारा किए जा रहे जलविद्युत परियोजना के निर्माण का गहन वैज्ञानिक सत्यापन किया गया है और इससे निचले हिस्से में स्थित देशों के पारिस्थितिकी पर्यावरण, भूविज्ञान और जल संसाधनों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारत ने बांध पर अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। 

चीन ने पिछले महीने दी थी मंजूरी

गौरतलब है कि पिछले महीने, चीन ने तिब्बत में भारतीय सीमा के करीब ब्रह्मपुत्र नदी पर यारलुंग जांगबो नाम के एक बांध बनाने की योजना को मंजूरी दी थी। योजना के अनुसार, विशाल बांध हिमालय की पहुंच में एक विशाल घाटी पर बनाया जाएगा, जहां से ब्रह्मपुत्र अरुणाचल प्रदेश और फिर बांग्लादेश में पहुंचती है। 

जियाकुन ने और क्या कहा

भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन के साथ भारतीय अधिकारियों की वार्ता में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। इस बारे में पूछे जाने पर जियाकुन ने कहा कि यह कुछ हद तक आपदा की रोकथाम और जोखिम कम करने तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में अनुकूल कदम होगा। 

भारत ने जताई है चिंता

प्रस्तावित बांध पर तीन जनवरी को अपनी पहली प्रतिक्रिया में, भारत ने चीन से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि ब्रह्मपुत्र के प्रवाह वाले निचले इलाकों के हितों को ऊपरी इलाकों में होने वाली गतिविधियों से नुकसान ना पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दिल्ली में मीडिया से कहा, ‘‘हम अपने हितों की रक्षा के लिए निगरानी जारी रखेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।’’

चीन ने किया था बचाव 

इससे पहले, 27 दिसंबर को विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने की चीन की योजना का बचाव करते हुए कहा था कि परियोजना का निचले क्षेत्रों के प्रभाह में नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि चीन नदी के प्रवाह के निचले क्षेत्रों में स्थित देशों के साथ संवाद जारी रखेगा और नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लाभ के लिए आपदा निवारण व राहत पर सहयोग बढ़ाएगा। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप, बोले ‘सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं बाइडेन’

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, लाखों घरों की कटी बिजली; 2,400 उड़ानें रद्द

Latest World News



[ad_2]
ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े बांध को लेकर चीन ने दी सफाई – India TV Hindi

#
माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड-AI बिजनेस में ₹25,722 करोड़ निवेश करेगी:  कंपनी के CEO सत्य नडेला ने किया ऐलान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे Business News & Hub

माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड-AI बिजनेस में ₹25,722 करोड़ निवेश करेगी: कंपनी के CEO सत्य नडेला ने किया ऐलान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे Business News & Hub

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे Politics & News

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे Politics & News