in

ब्यूटी फिल्टर को लिप इंजेक्शन समझ बैठे फैंस, जैस्मिन ने दी सोशल मीडिया पर सफाई Latest Entertainment News

ब्यूटी फिल्टर को लिप इंजेक्शन समझ बैठे फैंस, जैस्मिन ने दी सोशल मीडिया पर सफाई Latest Entertainment News

[ad_1]

Jasmin Bhasin on Viral Comments : टीवी इंडस्ट्री की पसंदीदा एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. जैस्मिन जिसने बिग बॉस के सीजन 14 में अपनी क्यूटनेस, ऑनेस्टी और बेबाक अंदाज से लाखों फैंस का दिल जीत ली थी.

#

इस बार वो किसी शो या सीरियल के लिए नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट पर फैंस के एक कमेंट के वजह से है. उस वीडियो पर फैन ने उन पर लिप इंजेक्शन लगाने की बात कही जिसके बात ये कमेंट तेजी के साथ वायरल होने लग गया. 

फैंस के इस कमेंट से हो गई जैस्मिन ट्रोल

दरअसल, जैस्मिन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी. इस रील में वो अमिताभ बच्चन की किशोर कुमार के गाए हुए गाने ‘बेइंतेहा हो गई इंतजार की’ पर लिपसिंग वीडियो बनाकर पोस्ट शेयर की.

इस वीडियो में वो बेहद इंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं. रील पर फैंस ने खूब तारिफ की वहीं एक फैन के इस कमेंट्स से बात वायरल हो गई. कमेंट में फैन ने लिखा – ‘जैस्मिन ने अपने होंठो पर इंजेक्शन लगाया है.’


जैस्मिन ने फैन को सफाई में दिया ऐसा मजेदार जवाब

वहीं ये कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. फैंस सच में अंदाजा लगाने लगे की उन्होंने कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करवाया है. लेकिन जैस्मिन ने बिना किसी देरी के इस अफवाह को जवाब दिया. जैस्मिन ने यूजर्स को रिप्लाई देते हुए लिखा – ‘इंजेक्शन नहीं है, फिल्टर है.’

उनका ये जवाब भले काफी छोटा था पर काफी असरदार साबित हुआ. जैस्मिन ने रूमर्स पर क्लियर कर दिया कि उन्होंने किसी भी तरह की कोई सर्जरी या इंजेक्शन लिप फिलर नहीं करवाया है. बल्कि इंस्टाग्राम का एक फिल्टर था जिसमें चेहरा थोड़ा बदला हुआ और होंठ थोड़े फुले हुए नजर आते हैं.

जैस्मिन भसिन फिलहाल करण जौहर के शो ‘द ट्र्रेटर्स’ में नजर आ रही हैं. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रिमिंग हो रही है.



[ad_2]
ब्यूटी फिल्टर को लिप इंजेक्शन समझ बैठे फैंस, जैस्मिन ने दी सोशल मीडिया पर सफाई

Cernogoraz excited about Shooting League of India Today Sports News

Cernogoraz excited about Shooting League of India Today Sports News

Gyms in Kochi are emerging as friendly and inclusive spaces that are redefining fitness standards  Health Updates

Gyms in Kochi are emerging as friendly and inclusive spaces that are redefining fitness standards Health Updates