in

बोर्ड लगाकर बताएं-समोसे में कितना तेल, जलेबी में कितनी शक्कर: केंद्र सरकार का आदेश- स्कूल-ऑफिस कैंटीन खाने में कैलोरी की जानकारी दें Business News & Hub

बोर्ड लगाकर बताएं-समोसे में कितना तेल, जलेबी में कितनी शक्कर:  केंद्र सरकार का आदेश- स्कूल-ऑफिस कैंटीन खाने में कैलोरी की जानकारी दें Business News & Hub

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश में बढ़ते मोटापे, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों को कम करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्नैक्स पर चेतावनी जारी करने को कहा है। (इमेज AI जनरेटेड है।)

आपके समोसे में कितना तेल है, लड्डू और जलेबी में कितनी शक्कर है और वड़ा पाव में कितनी कैलोरी है, यह जानकारी भी स्नैक्स के साथ मिलेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी विभागों से कहा है कि वे अपनी कैंटीन में बेचे जा रहे सामान के लिए ‘तेल और शक्कर’ चेतावनी बोर्ड लगाएं।

देश में बढ़ते मोटापे, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों को कम करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये कदम उठाया है।

केंद्र सरकार की तरफ से संचालित सेंट्रल स्कूलों में शक्कर के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी देने वाले बोर्ड लगाए गए हैं।

केंद्र सरकार की तरफ से संचालित सेंट्रल स्कूलों में शक्कर के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी देने वाले बोर्ड लगाए गए हैं।

समोसा-जलेबी पर चेतावनी होगी, लेकिन पाबंदी नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समोसे, जलेबी को लेकर चेतावनी तो लिखी जाएगी, लेकिन उन पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों और स्वायत्त संस्थानों की कैंटीन में यही नियम लागू होगा।

आगे बढ़ने से पहले एक नजर समोसे में मौजूद कैलोरीज पर

अब 6 सवाल-जवाब में जानें कि आपके स्नैक्स पर चेतावनी जारी करने के नियम क्या हैं…

सवाल 1: समोसा और जलेबी का ये नियम क्या है?

जवाब: भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब समोसा, जलेबी, लड्डू और वड़ा पाव जैसी खाने की चीजों को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते हुए इन पर चेतावनी जारी करने को कहा है। इसके लिए केंद्रीय संस्थानों में ‘तेल और शक्कर चेतावनी बोर्ड’ लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

सवाल 2: ये ‘तेल और शक्कर चेतावनी बोर्ड’ क्या हैं?

जवाब: ये बोर्ड सेंट्रल इंस्टीट्यूट की कैंटीन और वहां की सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे। इन पर समोसा, जलेबी, पकौड़ा, लड्डू जैसे नाश्तों में मौजूद तेल और चीनी की मात्रा की जानकारी दी जाएगी। उदाहरण के लिए, यह बताया जा सकता है कि एक गुलाब जामुन में पांच चम्मच चीनी होती है। इसका मकसद लोगों को जंक फूड के स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक करना है।

सवाल 3: सरकार ऐसा क्यों कर रही है?

जवाब: भारत में मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के दस्तावेज बताते हैं कि 2050 तक भारत में 44.9 करोड़ लोग मोटापे या अधिक वजन से प्रभावित हो सकते हैं। खराब खानपान और कम शारीरिक गतिविधि इसके मुख्य कारण हैं। इसलिए सरकार जंक फूड को सिगरेट की तरह खतरनाक मानकर लोगों को सतर्क करना चाहती है।

सवाल 4: क्या ये चेतावनी सिगरेट की तरह ही होंगी?

जवाब: हां, सरकार का मकसद जंक फूड को सिगरेट जैसे स्वास्थ्य जोखिमों की श्रेणी में रखना है। जैसे सिगरेट के पैकेट पर “धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है” लिखा होता है, वैसे ही इन बोर्ड्स पर नाश्तों के खतरे बताए जाएंगे। हालांकि ये चेतावनियां अभी पैकेजिंग पर नहीं, बल्कि कैंटीन और सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर के रूप में दिखेंगी।

सवाल 5: ये नियम कहां-कहां और कब से लागू होंगे?

जवाब: स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी केंद्रीय संस्थानों, जैसे AIIMS नागपुर, को इन बोर्ड्स को लगाने का आदेश दिया है। ये बोर्ड कैंटीन, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दिखाई देंगे। दिल्ली में भी जंक फूड पर सिगरेट जैसी चेतावनी लगाने की तैयारी है। हालांकि इसकी सटीक तारीख की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

सवाल 6: क्या पहले भी ऐसे आदेश दिए जा चुके हैं?

जवाब: मई में सीबीएसई ने पूरे भारत में 24,000 से ज्यादा स्कूलों में शुगर बोर्ड्स लगाने के निर्देश दिए थे। इन बोर्ड्स पर एक दिन में कितनी चीनी खानी चाहिए, सामान्य चीजों में कितनी चीनी होती है, स्वस्थ खाने के बेहतर विकल्प जैसी जरूरी जानकारी होगी।

PM मोदी ने कहा था- खाने में तेल और शक्कर घटाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 फरवरी को मन की बात के 119वें एपिसोड में हेल्थ का का जिक्र करते हुए थे कहा था कि एक फिट और स्वस्थ भारत बनने के लिए हमें ओबेसिटी (मोटापा) की समस्या से निपटना ही होगा।

PM ने कहा था कि एक स्टडी के मुताबिक, आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। बीते सालों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है।

हाल ही में मोटापे की समस्या पर एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक 44 करोड़ से अधिक भारतीय मोटापे का शिकार होंगे। यह आंकड़ा डरावना है।

इसका मतलब है कि। मोटापे के कारण हर तीन में से एक व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकता है। मोटापा घातक हो सकता है। हर परिवार में एक व्यक्ति मोटापे का शिकार होगा। यह बड़ा संकट होगा।

इसलिए, आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। ये मोटापा कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।

इस खबर में पोल है, इसमें हिस्सा ले सकते हैं

———————————————

देश में बढ़ते मोटापे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

PM मोदी का मोटापे के खिलाफ कैंपेन:10 प्रमुख हस्तियों को नॉमिनेट किया, इनमें आनंद महिंद्रा और उमर अब्दुल्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मोटापे के खिलाफ कैंपेन शुरू किया। उन्होंने इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों के 10 प्रमुख हस्तियों को नॉमिनेट किया। इनमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा और मनू भाकर जैसी हस्तियों का नाम है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/you-will-get-health-alert-on-snacks-like-samosa-and-jalebi-135444755.html

Chennai’s Flywild Ultimate Frisbee team wins TRIO Invitational Tournament 2025 in Malaysia  Health Updates

Chennai’s Flywild Ultimate Frisbee team wins TRIO Invitational Tournament 2025 in Malaysia Health Updates

कहीं रात में आपके बिस्तर तक न पहुंच जाए ये जहरीला मेहमान, ऐसे करें बचाव…. Haryana News & Updates

कहीं रात में आपके बिस्तर तक न पहुंच जाए ये जहरीला मेहमान, ऐसे करें बचाव…. Haryana News & Updates