in

बोइंग में बड़ी छंटनी, भारत में 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला Business News & Hub

बोइंग में बड़ी छंटनी, भारत में 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला Business News & Hub

[ad_1]

Boeing Layoff: एयरक्राफ्ट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बेंगलुरू में अपने इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर से 180 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी दुनिया भर के अपने ऑफिसेज में कर्मचारियों की संख्या कम कर रही है. भारत में बोइंग के लगभग 7,000 कर्मचारी हैं. 

भारी कर्ज के जाल में फंसी बोइंग

बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में बोइंग वैश्विक स्तर पर कई चुनौतियों का सामना कर रही है. कंपनी ने पिछले साल अपने वर्कफोर्स में 10 परसेंट कटौती की बात की थी. हालांकि, हाल ही में हुई छंटनी को लेकर कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि कंपनी के स्ट्रैटेजिक एडजस्टमेंट के तहत कुछ पद प्रभावित जरूर हुए हैं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इसका ग्राहकों या सरकारी परिचालन में कोई असर न पड़े. 

भारत में अधिक संतुलित तरीके से छंटनी

कंपनी ने कहा कि कुछ पुराने रोल खत्म किए जाने के साथ कुछ नए रोल भी क्रिएट किए गए हैं. भारत में ग्राहक सेवा, सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने पर फोकस रखते हुए कंपनी ने छंटनी अधिक संतुलित तरीके से की है. बता दें कि बेंगलुरु और चेन्नई में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) में एडवांस्ड एयरोस्पेस बनाने का काम होता है. 

बोइंग को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

इस बीच, शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोइंग को अमेरिकी वायुसेना का अब तक का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया. इसके चलते कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस (NGAD) कार्यक्रम के तहत अमेरिकी वायु सेना के लिए बनाए जाने वाले छठी पीढ़ी के इस फाइटर जेट को  F-47 के नाम से जाना जाएगा, जो पांचवी पीढ़ी के F-22 रैप्टर की जगह लेगा. 

ये भी पढ़ें:

चीन से सस्ते में भेजे गए इन 4 प्रोडक्ट पर भारत ने लगाई एंटी डंपिंग ड्यूटी, आखिर क्यों सरकार ने उठाया यह कदम?

 

[ad_2]
बोइंग में बड़ी छंटनी, भारत में 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

365 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव, 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड होंगी बातें – India TV Hindi Today Tech News

365 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव, 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड होंगी बातें – India TV Hindi Today Tech News

Pope Francis appears on hospital balcony to bless crowd in first public appearance in battle with pneumonia Today World News

Pope Francis appears on hospital balcony to bless crowd in first public appearance in battle with pneumonia Today World News