in

बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया राखी का त्योहार: अक्षय को बहन में मां नजर आती हैं, इब्राहिम ने सारा से कहा- ‘पूरी जिंदगी रक्षा करूंगा’ Latest Entertainment News

बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया राखी का त्योहार:  अक्षय को बहन में मां नजर आती हैं, इब्राहिम ने सारा से कहा- ‘पूरी जिंदगी रक्षा करूंगा’ Latest Entertainment News

[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश भर में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फेस्टिवल को बढ़-चढ़कर मना रहे हैं। राखी बांधने और बंधवाने के बाद कई सेलेब्स अपने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर कर रहे हैं। रक्षाबंधन के मौके पर सलमान खान अपनी बहनों के साथ फेस्टिवल मनाने के लिए मुंबई में अलवीरा अग्निहोत्री के घर पहुंचे हैं। अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा के साथ पहुंचे हैं। वहीं, अर्पिता खान भी भाईयों को राखी बंधाने के लिए बहन अर्पिता के घर पहुंची हैं।

अक्षय कुमार लगभग हर साल बहन अलका के लिए रक्षाबंधन पोस्ट शेयर करते हैं। इस बार भी उन्होंने नियम को बरकरार रखा है। बहन के साथ शेयर की गई में फोटो में अलका और अक्षय रक्षाबंधन की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं। अलका उनकी आरती कर रही हैं और अक्षय उनके सामने आंखें बंद करके बैठे हैं। इस खास मौके पर अलका पीले रंग के सूट और सिर पर दुपट्टा डाले हुए हैं, जबकि खिलाड़ी कुमार नीले रंग की शर्ट और ब्लैक कैप पहने नजर आ रहे हैं। फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘आंखें बंद है तो मां दिख रही है और आंखें खोलकर तेरी स्माइल। लव यू अलका। हैप्पी राखी।’

सांसद-एक्टर कंगना रनौत ने भी भाई अक्षत रनौत और उनकी पत्नी रितु के साथ रक्षाबंधन मनाया है। कंगना के भतीजे अश्वत्थामा भी साथ में नजर आए। कंगना ने रक्षाबंधन की कई फोटो शेयर करते हुए सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं।

इब्राहिम अली खान रक्षाबंधन के मौके पर बहन सारा अली खान को विश करते हुए फोटो शेयर की है। उन्होंने सारा के लिए लिखा- ‘डियर बहन सारा, मैं इस लाइफ में हमेशा तुम्हारा ख्याल रखने, हमेशा तुम्हारे साथ खड़े रहने और हमेशा तुम्हारा सपोर्ट करने का वादा करता हूं। मैं तुम्हें प्यार, शक्ति और वह सब कुछ देने का वादा करता हूं, जो मैं दे सकता हूं, भले ही मैं ऐसा न कर सकूं। हमेशा-हमेशा के लिए तुम्हारा छोटा भाई जान। तुमसे बहुत प्यार करता हूं…हैप्पी राखी।’ इसके साथ ही उन्हें स्ट्रॉन्ग टूगेदर हैशटैग लगाया है।

रक्षाबंधन के मौके पर एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपनी बहनों के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है। एक्टर ने फोटो के साथ लिखा,’इन दोनों के साथ मुझे कभी भी ताकत, प्यार या सहारा पाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ा। आज भी आभारी हूं और हर दिन रहूंगा।’

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी हर साल की तरह अपने कजिन अहान पांडे को राखी बांधी है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सैयारा एक्टर के लिए स्पेशल पोस्ट भी किया है। उन्होंने अहान के साथ फोटो कालोज शेयर करते हुए रक्षाबंधन विश किया है।

एक्टर संजय दत्त ने भी राखी पर अपनी दोनों बहनों के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘प्रिया और अंजू, तुम्हें अपनी बहनों के रूप में पाना मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मेरे जीवन को प्यार और शक्ति से भरने के लिए शुक्रिया। हैप्पी रक्षाबंधन।’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने रक्षाबंधन के खास मौके पर भाई को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की है। इसके अलावा उन्होंने भाई के साथ बेहद खास लम्हों की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

श्वेता सिंह कृति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा है, कभी-कभी लगता है जैसे तुम सच में गए ही नहीं। तुम अब भी यहीं हो, बस एक पतली-सी चादर के उस पार, चुपचाप देख रहे हो। और फिर अगले ही पल, वो टीस उठती है, क्या सच में मैं तुम्हें फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी सिर्फ एक गूंज बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज, एक धुंधली सी याद, जिसे मैं पकड़ न पाऊं?

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया राखी का त्योहार: अक्षय को बहन में मां नजर आती हैं, इब्राहिम ने सारा से कहा- ‘पूरी जिंदगी रक्षा करूंगा’

टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹1.36 लाख करोड़ गिरी:  रिलायंस का मार्केट कैप ₹34,711 करोड़ कम हुआ; इस हफ्ते बाजार 742 अंक टूटा Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹1.36 लाख करोड़ गिरी: रिलायंस का मार्केट कैप ₹34,711 करोड़ कम हुआ; इस हफ्ते बाजार 742 अंक टूटा Business News & Hub

U.N. plastic pollution treaty talks progress not ‘sufficient’: chair Today World News

U.N. plastic pollution treaty talks progress not ‘sufficient’: chair Today World News