in

बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के आरोप में 2 संदिग्ध हिरासत में, अटैम्प्ट-टू-मर्डर का केस दर्ज Haryana News & Updates

बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के आरोप में 2 संदिग्ध हिरासत में, अटैम्प्ट-टू-मर्डर का केस दर्ज Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Singher Rahul Fazilpuria Firing: गुरुग्राम में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. हमलावरों की पहचान हो चुकी है और जांच तेजी से जारी है.

गुरुग्राम में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.

गुरुग्राम. गुरुग्राम में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.गुरुग्राम पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. शक जताया जा रहा है कि हमलावरों की कार में दो से ज्यादा युवक सवार थे. फिलहाल पुलिस के कब्जे में वह कार भी है, जिससे फायरिंग के बाद आरोपी फरार हुए थे. पूरे मामले की जांच तेजी से जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है.

शुरुआती जांच में पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया था. लेकिन बाद में अब मामला दर्ज कर लिया गया है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया कि एक गोली का खोल मौके पर मिला है. पुलिस ने घटना के बाद एक कार को बरामद किया है और साथ ही आरोपियों की भी पहचान हो गई है.

दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित एसपीआर रोड पर सोमवार देर शाम बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का केस दर्ज कर लिया है. यह मामला बादशाहपुर थाना में दर्ज किया गया है. घटना के बाद राहुल फाजिलपुरिया की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा कदम उठाया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने अब उन्हें सुरक्षा मुहैया करवा दी है, जो उनके साथ लगातार तैनात रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी राहुल को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी गई थी. अब एक बार फिर हालात को देखते हुए उनकी सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है.

उधर,  गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जो जांच में बेहद अहम माना जा रहा है. CCTV फुटेज में फाजिलपुरिया की कार को एसपीआर रोड की ओर जाते हुए देखा गया है. उनके पीछे एक संदिग्ध टाटा पंच की गाड़ी भी नजर आ रही है, जो लगातार पीछा करती दिख रही है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के आरोप में 2 संदिग्ध हिरासत में लिए

[ad_2]

Syrian forces enter Druze city after deadly clashes Today World News

Syrian forces enter Druze city after deadly clashes Today World News

‘हमारे बीच तलाक कभी नहीं होगा’, जब अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन संग रिश्ते पर तोड़ी थी चुप्पी Latest Entertainment News

‘हमारे बीच तलाक कभी नहीं होगा’, जब अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन संग रिश्ते पर तोड़ी थी चुप्पी Latest Entertainment News