[ad_1]
Last Updated:
90s forgotten Bollywood actors : फिल्म इंडस्ट्री में 90 का दशक सबसे यादगार माना जाता है. इस दौरन कई एक्टर ने अपनी किस्मत फिल्मों में आजमाई. किसी की पहली ही फिल्म हिट रही तो किसी को शुरुआत में सफलता नहीं मिली. तीन साल के अंतराल में ऐसी ही 4 सितारों ने फिल्मों में करियर बनाया. इसमें से सिर्फ ने बॉलीवुड में सुपरस्टार का स्टेटस हासिल किया. तीन की किस्मत ने साथ नहीं दिया. तीनों का करियर कुछ खास नहीं चल पाया. तीनों ही आज गुमनाम की जिंदगी जी रहे हैं.
बॉलीवुड के बारे में कहा जाता है कि अच्छी फिल्म के साथ-साथ किस्मत का साथ होना जरूरी है. अच्छी से अच्छी फिल्में कई बार फ्लॉप हो जाती हैं. फिल्म फ्लॉप होने से डायरेक्टर-एक्टर-एक्ट्रेस सबका करियर प्रभावित होता है. 90 के दशक में चार नए चेहरे बॉलीवुड में नजर आए. इन चार हीरो में से सिर्फ एक को ही सुपरस्टार का स्टेटस मिल पाया. बाकी तीन का करियर फ्लॉप हो गया. ये चार हीरो थे : अजय देवगन, अरमान कोहली, अविनाश वधावन और अतुल अग्निहोत्री.

सबसे पहले बात करते हैं अरमान कोहली की. अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रहे हैं. राजकुमार कोहली मल्टी स्टारर फिल्म बनाते थे. उन्होंने नागिन, जानी दुश्मन, बदले की आग, नौकर बीवी का, राजतिलक जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाईं. अरमान कोहली का बैकग्राउंड फिल्मी था. उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाया. अपने पिता की फिल्म ‘विरोधी’ से 1992 में बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

अरमान कोहली को फिल्म ‘दीवाना’ ऑफर हुई थी. अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली उन दिनों ‘विरोधी’ मूवी बना रहे थे. उनका कहना था कि अरमान कोहली की ‘विरोधी’ फिल्म पहले रिलीज होगी. ‘दीवाना’ मूवी के मेकर्स इस शर्त के लिए तैयार नहीं हुए. उनका कहना था कि हमारी फिल्म पहले बनकर तैयार होगी तो हम इंतजार क्यों करें? दीवाना फिल्म को गुड्डू धनोआ, राजू कोठारी और ललित कपूर ने प्रोड्यूस किया था. इस तरह से अरमान कोहली दीवाना फिल्म से बाहर हो गए. यह फिल्म बाद में शाहरुख खान को मिली. यह उनकी डेब्यू फिल्म मानी जाती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट रही. इस फिल्म ने शाहरुख खान का करियर बना दिया. वहीं अरमान कोहली का करियर उड़ान नहीं भर पाया. अरमान ने दुश्मन जमाना (1992), अनाम (1992), कोयल (1993), कोहरा (1993), औलाद के दुश्मन (1993), जुआरी, वीर, कहर, जानी दुश्मन : एक अनोखी कहानी (2002), एलओसी कारगिल, प्रेम रतन धन पायो (2015) जैसी फिल्में की लेकिन बॉलीवुड में वो अपना सफल करियर नहीं बना पाए.
Add News18 as
Preferred Source on Google

लिस्ट में दूसरा नाम अविनाश वधावन का है. 90 के दशक के हैंडसम एक्टर में से एक अविनाश वधावन ने शाहरुख खान, अक्षय कुमार से पहले स्टारडम हासिल किया. फिर उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए कि इंडस्ट्री से बाहर होते चले गए. दिल्ली में जन्में अविनाश ने का असल नाम राकेश वधावन था. अविनाश एमबीए करने के लिए मुंबई पहुंचे थे. दोस्तों के कहने पर अपना पोर्टफोलियो बनवाया. मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख लिया. अविनाश ने 1986 में आई फिल्म ‘प्यार हो गया’ से डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने ‘इंसाफ की पुकार’, ‘आई मिलन की रात’, ‘मीरा का मोहन’, ‘जूनून’, ‘गीत’, ‘पुलिस और मुजरिम’, ‘बलमा’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. अविनाश ने अपने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि डर फिल्म उन्हें ऑफर हुई थी.

अविनाश अपने समय में अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी से भी आगे निकल चुके थे. अविनाश ने छाया नाम की मॉडल से 1990 में शादी की थी. शादीशुदा जिंदगी में तकरार बढ़ी तो उन्होंने कई अच्छी फिल्में छोड़ दीं. शादीशुदा जिंदगी से परेशान होकर वो विदेश में रहने लगे. करियर के पीक विदेश में रहने से उनका करियर काफी प्रभावित हुआ. बाद में अविनाश ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया. दूसरी शादी कर ली लेकिन उनका करियर तबाह हो गया. फिर वो बॉलीवुड में वापसी नहीं कर पाए.

इस लिस्ट में तीसरा नाम उस एक्टर है, जिनके रिश्तेदारों का बॉलीवुड पर कब्जा है. जी हां! बात हो रही है 90 के दशक के एक्टर अतुल अग्निहोत्री की. करियर की शुरुआत में अतुल अग्निहोत्री ने अच्छा काम किया. फिर इंडस्ट्री बदली तो वह एक फ्लॉप अभिनेता बनकर रह गए. आज उनकी पहचान सिर्फ सुपरस्टार सलमान खान के जीजा के रूप में होती है. अतुल अग्निहोत्री ने 1993 की सर (1993) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके काम की तारीफ की गई. 1994 की आतिश में भी उन्हें नोटिस किया गया. क्रांतिवीर (1994) तो ब्लॉकबस्टर फिल्म रही लेकिन मूवी की कामयाबी का श्रेय नाना पाटेकर को दिया गया. अतुल ने नाना पाटेकर के साथ यशवंत और कोहराम में भी काम किया. ऐसे में राइजिंग स्टार बनने के बावजूद बॉलीवुड में उनका करियर नहीं बन पाया.

एक्टर अतुल अग्निहोत्री एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के कजिन हैं. 1995 में अतुल अग्निहोत्री ने वीरगति और गुनाहगार में काम किया. 1997 में जीवन युद्ध, चाची 420, होते-होते प्यार हो गया, हम तुम्हारे हैं सनम में भी काम किया. अतुल ने स्वीकार किया था कि वो एक अच्छे एक्टर नहीं है. वो अच्छी फिल्मों का चयन नहीं कर सके, ऐसे में उनका करियर डूब गया. एक्टिंग के बाद उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाए. सलमान के साथ ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ फिल्म बनाई. फिर ‘हैलो’ फिल्म बनाई लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. 2011 में सलमान खान-करीना कपूर के साथ ‘बॉडीगार्ड’ फिल्म बनाई. यही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. अतुल अग्निहोत्री की यह एकमात्र सफल फिल्म है. अतुल ने सलमान खान की बहन अलविरा खान से शादी की है.

इस लिस्ट में तीसरा नाम उस एक्टर है, जिनके रिश्तेदारों का बॉलीवुड पर कब्जा है. जी हां! बात हो रही है 90 के दशक के एक्टर अतुल अग्निहोत्री की. करियर की शुरुआत में अतुल अग्निहोत्री ने अच्छा काम किया. फिर इंडस्ट्री बदली तो वह एक फ्लॉप अभिनेता बनकर रह गए. आज उनकी पहचान सिर्फ सुपरस्टार सलमान खान के जीजा के रूप में होती है. अतुल अग्निहोत्री ने 1993 की सर (1993) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके काम की तारीफ की गई. 1994 की आतिश में भी उन्हें नोटिस किया गया. क्रांतिवीर (1994) तो ब्लॉकबस्टर फिल्म रही लेकिन मूवी की कामयाबी का श्रेय नाना पाटेकर को दिया गया. अतुल ने नाना पाटेकर के साथ यशवंत और कोहराम में भी काम किया. ऐसे में राइजिंग स्टार बनने के बावजूद बॉलीवुड में उनका करियर नहीं बन पाया.

बॉलीवुड में 1991 में एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन ने भी पिता के जोर देने पर बॉलीवुड में एंट्री ली थी. हेमा मालिनी की भतीजी मधु के साथ उनकी पहली फिल्म फूल और कांटे 22 नवंबर 1991 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस म्यूजिक रोमांटिक एक्शन फिल्म की कहानी इकबाल दुर्रानी ने लिखी थी. नदीम-श्रवण की सुरीली धुनों से सजे 41:53 मिनट की लेंग्थ के 8 गानों ने गांव-कस्बों में धूम मचा दी थी. डायरेक्टर कुक्कू कोहली थे. इस सुपरहिट फिल्म ने अजय देवगन को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.

90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में आने वाले अजय देवगन उन गिने-चुने अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपना स्टारडम बचाकर रखा. अपनी स्टारडम को समय के साथ मजबूती दी. उन्होंने फूल और कांटे के बाद जिगर, जान, दिलवाले, इश्क, हम दिल दे चुके सनम, गोलमाल, राजनीति, तानाजी, दृश्यम जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी. अजय देवगन ने 24 फरवरी 1999 को काजोल के साथ शादी रचाई. काजोल ने बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है. इस तरह से इन चार अभिनेताओं में से सिर्फ अजय देवगन ही सुपरस्टार का स्टेटस हासिल कर पाए.
[ad_2]
बॉलीवुड में 7 साल में चार एक्टर ने किया डेब्यू, सिर्फ एक निकला सुपरस्टार, 3 हीरो जी रहे गुमनाम जिंदगी


