[ad_1]
बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह के लाइव कंसर्ट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था जांचने पहुंचे पुलिस अधिकारी।
हरियाणा के पंचकूला में आज 16 फरवरी को बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में होने वाले इस कंसर्ट को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। डीसीपी हिमाद्री कौशिक और ड
.
जानकारी के अनुसार अरिजीत सिंह के लाइव कंसर्ट को लेकर 300 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। 16 पुलिस नाके लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों से हजारों दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है।
डीसीपी मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि 16 फरवरी को शालीमार ग्राउंड के आस-पास की सड़कें बंद रहेंगी और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।
एसीपी दिनेश कुमार पुलिस अफसरों को आवश्यक गाइड लाइन देते हुए।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसीपी दिनेश कौशिक, एसएचओ ट्रैफिक अरुण विश्नोई सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण कर सुरक्षा के सभी पहलुओं की समीक्षा की।
एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को होने वाले बॉलीवुड सिंगर अरिजीत के कार्यक्रम को लेकर पंचकूला पुलिस के द्वारा सुरक्षा और ट्रैफिक के पुख्ता प्रबंध किए हैं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुलिस नाके लगाए जाएंगे और कार्यक्रम स्थल के दोनों तरफ वीआईपी और आम लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ये रास्ते किए गए डायवर्ट
- पंचकूला पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार दोपहर 12:00 से तवा चौक से लेकर गोपाल चौक (शालीमार ग्राउंड) सांखला चौक ,वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक तक ना आए।
- आमजन चंडीगढ़ से रामगढ़ बरवाला जाने के लिए हाउसिंग बोर्ड चौंक से होते हुए सिंह द्वार, टैंक चौक, पुराना पंचकूला रेड लाइट से होते हुए दाहिने टर्न करके माजरी चौक फ्लाईओवर से ऊपर से होते हुए सेक्टर 3 और 21 ट्रैफिक लाइट से बाएं तरफ टर्न कर रामगढ़ ,बरवाला की तरफ निकल सकते हैं।
- जो लोग जीरकपुर जाना चाहते हैं, वह हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर 17- 18 चौक से सेक्टर 16- 17 चौक और सेक्टर 16-15 चौक से होते हुए सेक्टर 11-15 चौक से रैली सेक्टर 12 से जीरकपुर की तरफ निकल सकते हैं।
- आमजन से अपील की गई है कि सांखला चौक वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक, शालीमार चौक और तवा चौक से गीता गोपाल चौक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
[ad_2]
बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट आज: पंचकूला में 300 पुलिसकर्मी तैनात; वाहनों के रूट डायवर्ट किए, अधिकारियों ने जांची सुरक्षा – Panchkula News