[ad_1]
नई दिल्ली. 88 साल के धर्मेंद्र बॉलीवुड में पिछले 5 से 6 दशकों से राज कर रहे हैं. एक्शन किंग के नाम से मशहूर एक्टर-प्रोड्यूसर धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी. बॉलीवुड के वह उन स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने एक्शन के साथ कई रोमांटिक फिल्मों में बी काम किया है. साल 1966 में उन्हें फिल्म ‘एक फूल और पत्थर’ के बाद बॉलीवुड के ही-मैन के नाम से नवाजा जाने लगा. धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी, पहली शादी और चार बच्चों के साथ हेमा मालिनी संग शादी, गुस्सेल स्वाभाव और ज्यादा शराब पीने को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहे. ‘बॉलीवुड के सबसे बड़े शराबी’ के मिले टैग पर एक बार खुद धर्मेंद्र ने चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कुछ ऐसा कहा था, जिसके बाद ऐसा कहने वालों की बोलती बंद हो गई थी.
238 फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र ने अपने करियर के दौरान 7 ब्लॉकबस्टर, 13 हिट, 25 हिट और 29 सेमी-हिट फिल्में दी हैं. लेकिन आज भी अगर उन्हें किसी रोल के लिए याद किया जाता है तो वो फिल्म है ‘शोले’. साल 1975 में रिलीज हुई ये फिल्म हिंदी सिनेमा का ऐतिहासिक फिल्मों में से एक हैं. शराब के नशे में उनका ‘कूद जाऊंगा फांद जाऊंगा’ डायलॉग तो कौन ही भूल पाया है. इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही बताते रहे हैं कि वह शराब पीने के शौकीन रहे हैं. लोगों ने उन्हें ‘पियक्कड़’ और ‘बॉलीवुड के सबसे बड़े शराबी’ भी कहा तो उन्होंने इसका जवाब दिया.
शोले के सेट पर पी लेते थे शराब!
धर्मेंद्र 88 साल में लोकप्रिय हैं और अपने जीवन में जमीन से जुड़े रहना पसंद करते हैं. वह अपने जीवन का भरपूर जश्न मनाने और हर पल को संजोने के लिए जाने जाते हैं. ‘यमला पगला दीवाना’ एक्टर को ‘पियक्कड़’ और ‘बॉलीवुड के सबसे बड़े शराबी’ का तमगा दिया गया. जिस पर उन्होंने बात की थी. उन्होंने ‘शोले’ के सेट पर शराब पीने की यादें भी ताजा कीं और कहा कि इंसान को जीवन का पूरा आनंद लेना चाहिए.
जब कैमरामैन की 12 बियर गटक गए थे धर्मेंद्र
दरअसल, ‘आप की अदालत’ के दौरान एक्टर से इस बारे में सवाल किया गया था. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हमारे कैमरामैन जिम, जो ‘शोले’ में हमारे साथ काम कर रहे थे, उन्हें 5-6 बोतल बीयर लेकर चलने की आदत थी. मैं उसके पीछे बैठ जाता और चुपचाप उसके स्टॉक से शराब पी लेता था. जब प्रोडक्शन के लोगों ने बताया कि उसने 12 बोतलें पी लीं तो वह हैरान होकर बोला, ऐसा कैसे हो गया? एक दिन उसने मुझे पकड़ लिया. बोला, ‘आपको जिंदगी के मजे लेने चाहिए.’
‘बॉलीवुड में सबसे बड़ा शराब पीने वाला’ मिला टैग
‘बॉलीवुड में सबसे बड़ा शराब पीने वाला’ टैग पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने हंसते हुए कहा था, ‘मेरा लीवर बहुत मजबूत है!’ हालांकि एक्टर अब शराब नहीं पीते हैं, लेकिन एक बार उन्हें सह-कलाकार मौसमी चटर्जी द्वारा फिल्म के सेट पर शराब पीते हुए पकड़ा गया था, उन्होंने कबूल किया था, ‘बीयर पीने का दिल किया दोपहर को… मैंने उनसे कहा था कि बीयर को झागदार बनाओ.’ वह लस्सी जैसी लग रही थी. मौसमी ने यह देखा और कहा, ‘ऐ, धर्मेंद्र, ये क्या पीता है?’ मैंने यह कहकर झूठ बोला कि मैं लस्सी पी रहा था. वह जानती थी कि मैं झूठ बोल रहा हूं इसलिए उसने मुझसे पूछा, ‘थोड़ी मुझे भी देना.’ मैं जोर से हंसा और स्वीकार किया कि मैं अपनी बीयर का आनंद ले रहा था. ‘बीयर पीने से कुछ नहीं होता.’
अब शराब नहीं पीते धर्मेंद्र
जब एक्टर से सवाल किया गया कि उन्होंने शराब पीना छोड़ क्यों दिया? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा, मैं बीच में 6 महीने के लिए छोड़ देता, बैडमिंटन खेलता और पसीना बहाता था और फिर शुरू हो जाता हूं. मैं थोड़ा एक्सट्रीमिस्ट हूं. साल 2010 में, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने शराब पूरी तरह से छोड़ दी थी. उनकी बेटी ईशा देओल ने कहा था कि वह कभी भी शराब नहीं पियेंगी, भले ही वह किसी फिल्म के लिए ही क्यों न हो.
Tags: Dharmendra, Entertainment news.
[ad_2]
'बॉलीवुड के सबसे बड़े शराबी' का जब मिला तमगा, तो बोले धर्मेंद्र- जिंदगी को…