in

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका गोल्डन टेंपल पहुंचे: व्हीलचेयर पर दिखीं अभिनेत्री, अरदास के बाद खाए पराठे; 4 दिन बाद रिलीज होगी फिल्म – Amritsar News Latest Entertainment News

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका गोल्डन टेंपल पहुंचे:  व्हीलचेयर पर दिखीं अभिनेत्री, अरदास के बाद खाए पराठे; 4 दिन बाद रिलीज होगी फिल्म – Amritsar News Latest Entertainment News

[ad_1]

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में पहुंचे विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना। इस दौरान रश्मिका विक्की का सहारा लेकर चलती दिखीं।

पंजाब में अमृतसर के प्रसिद्ध गोल्डन टेंपल में आज बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पहुंचे। यहां उन्होंने माथा टेका और अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए अरदास की।

.

इस दौरान विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने गोल्डन टेंपल से बाहर निकलकर पंजाबी व्यंजनों का आनंद भी लिया। मूल रूप से विक्की पंजाब से ही हैं, इसलिए उन्होंने अमृतसर की तारीफ भी की।

उन्होंने कहा, ‘अमृतसर मेरा गांव है, मेरा घर होशियारपुर है इधर ही, 2 घंटे दूर। अमृतसर आना मेरे लिए घर आने जैसा है। कोई भी फिल्म हो, शूटिंग हो या किसी अच्छे काम की शुरुआत हो, मैं हरमंदिर साहिब आ जाता हूं। इस बार भी हमने माथा टेका और अरदास की है। अब देखते हैं 14 को।’

विक्की और रश्मिका के अमृतसर में PHOTOS…

अमृतसर में गोल्डन टेंपल पहुंचने के बाद गाड़ी से उतरतीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना।

गोल्डन टेंपल के अंदर आते हुए एक्ट्रेस रश्मिका व्हीलचेयर पर नजर आईं।

गोल्डन टेंपल के अंदर आते हुए एक्ट्रेस रश्मिका व्हीलचेयर पर नजर आईं।

गोल्डन टेंपल परिसर में भीड़ के बीच रश्मिका का हाथ पकड़कर सहारा देते विक्की कौशल।

गोल्डन टेंपल परिसर में भीड़ के बीच रश्मिका का हाथ पकड़कर सहारा देते विक्की कौशल।

व्हीलचेयर पर बैठकर आगे बढ़ रहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ एक्टर विक्की कौशल।

व्हीलचेयर पर बैठकर आगे बढ़ रहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ एक्टर विक्की कौशल।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने सरोवर किनारे बैठकर कीर्तन श्रवण किया।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने सरोवर किनारे बैठकर कीर्तन श्रवण किया।

गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद विक्की और रश्मिका ने पंजाबी व्यंजनों का आनंद भी लिया।

गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद विक्की और रश्मिका ने पंजाबी व्यंजनों का आनंद भी लिया।

व्हीलचेयर पर नजर आईं रश्मिका विक्की और रश्मिका की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में वेलेंटाइन्स-डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। इसी फिल्म की कामयाबी की अरदास करने विक्की और रश्मिका गोल्डन टेंपल में आए थे।

इस दौरान रश्मिका आई तो गाड़ी से थीं, लेकिन व्हील चेयर से चलती नजर आईं। दरअसल, पिछले महीने जिम में उन्हें चोट लगी थी, जिससे वह फिल्म के प्रोमोशन से दूर थीं। हालांकि, मुंबई में हुए कुछ इवेंट में वह नजर आईं। इसके बाद अमृतसर भी पहुंच गईं।

गोल्डन टेंपल में अंदर रश्मिका व्हीलचेयर पर दिखीं, वहीं सीढ़ियों से उतरते हुए उन्हें विक्की कौशल ने सहारा दिया। फिर यहां दोनों ने माथा टेका, अरदास की और सरोवर किनारे बैठकर कीर्तन श्रवण किया। इस दौरान विक्की कौशल ने पूरी परिक्रमा भी की। जबकि, रश्मिका पैर में चोट के कारण परिक्रमा नहीं कर सकीं।

पंजाबी व्यंजनों का आनंद लिया गोल्डन टेंपल से बाहर निकलने के बाद दोनों कलाकारों ने पंजाबी व्यंजनों का आनंद लिया। उन्होंने पास ही मौजूद एक रेस्टोरेंट में पराठे, मॉ की दाल (उड़द की दाल) और पनीर का लुत्फ लिया। यहीं पर विक्की ने अपना पंजाब प्रेम भी जाहिर किया।

आज सुबह अमृतसर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से ही विक्की कौशल ने यह फोटो पोस्ट किया था।

आज सुबह अमृतसर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से ही विक्की कौशल ने यह फोटो पोस्ट किया था।

अमृतसर पहुंचते ही पोस्ट डाला था विक्की और रश्मिका आज सुबह ही अमृतसर पहुंचे और उन्होंने एयरपोर्ट से ही फोटो भी शेयर किया था। इस फोटो के जरिए उन्होंने अमृतसर वालों का हाल पूछा और अपनी आने वाली फिल्म देखने की रिक्वेस्ट की, जो करीब 4 दिन बाद रिलीज होने वाली है।

इस फिल्म में एक्टर अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में दिखेंगे। उनके साथ आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी जैसे कलाकार भी मुख्य किरदारों में हैं।

[ad_2]
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका गोल्डन टेंपल पहुंचे: व्हीलचेयर पर दिखीं अभिनेत्री, अरदास के बाद खाए पराठे; 4 दिन बाद रिलीज होगी फिल्म – Amritsar News

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के बेटे का अपहरण कर हत्या की साजिश का मामला, दोषी संपादक बरी – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के बेटे का अपहरण कर हत्या की साजिश का मामला, दोषी संपादक बरी – India TV Hindi Today World News

यूट्यूबर रणबीर अलाहाबादिया विवाद पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना ने भी दी चेतावनी – India TV Hindi Politics & News

यूट्यूबर रणबीर अलाहाबादिया विवाद पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना ने भी दी चेतावनी – India TV Hindi Politics & News