in

बॉर्डर 2 से दिलजीत को निकाले जाने का दावा गलत: हानिया के साथ काम करने पर FWICE ने लेटर लिखकर फिल्म से निकालने की मांग की थी Latest Entertainment News

बॉर्डर 2 से दिलजीत को निकाले जाने का दावा गलत:  हानिया के साथ काम करने पर FWICE ने लेटर लिखकर फिल्म से निकालने की मांग की थी Latest Entertainment News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के कारण दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए हैं। एक तरफ जहां उनका विरोध हो रहा है, वहीं कुछ फिल्म संगठनों ने उन पर प्रतिबंध लगाने और उन्हें ‘बॉर्डर 2’ से हटाने की मांग उठाई है। इस बीच ऐसी खबरें भी आईं कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है। हालांकि, ये सभी दावे गलत हैं दिलजीत अब भी फिल्म का हिस्सा हैं।

फिल्म से जुड़े सोर्स का कहना है कि बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ को हटाने या उनकी जगह किसी और को लाने का कोई प्लान नहीं है। उनकी कास्टिंग करीब नौ महीने पहले की गई थी, तब कोई भी घटना नहीं घटी थी। फिल्म की आधी से ज्यादा शूटिंग भी हो चुकी है, इसलिए अब बदलाव करना मुश्किल है।

दरअसल, इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फिल्म बॉर्डर 2 भारतीय सेना पर आधारित है, इसलिए मेकर्स ने दिलजीत को फिल्म से हटाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं उनकी जगह अब एक्टर और सिंग एमी विर्क को लिया जा सकता है।

जानें क्या है पूरा मामला

‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट को लेकर फेडरेशन ने कहा था, हानिया ने सोशल मीडिया पर कई बार भारत विरोधी पोस्ट शेयर किए हैं। फेडरेशन ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि ऐसे समय में जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, एक भारतीय कलाकार का पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करना राष्ट्रीय भावना के खिलाफ है।

#

सनी देओल से ‘बॉर्डर 2’ को लेकर पुनर्विचार का अनुरोध

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने अब सनी देओल, भूषण कुमार और इम्तियाज अली को अलग-अलग पत्र लिखे हैं। सनी देओल को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्म, जो देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक है, उसमें दिलजीत की मौजूदगी विरोधाभासी संदेश देती है। फेडरेशन ने उनसे अनुरोध किया है कि इस फिल्म में दिलजीत के साथ काम करने को लेकर पुनर्विचार करें।

भूषण कुमार पर बायकॉट निर्देश उल्लंघन का आरोप

टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार को लिखे पत्र में भी FWICE ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत की कास्टिंग पर एतराज जताया है। FWICE का कहना है कि यह फैसला फेडरेशन द्वारा जारी बायकॉट निर्देश का खुला उल्लंघन है। यह निर्देश तब जारी किया गया था जब दिलजीत ने फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम किया था। फेडरेशन ने भूषण कुमार से आग्रह किया है कि वह दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर पुनर्विचार करें।

इसी तरह इम्तियाज अली को भेजे गए पत्र में फेडरेशन ने उनकी आगामी फिल्म में दिलजीत के साथ काम करने को लेकर FWICE ने उनसे अपील की है कि वे दिलजीत की कास्टिंग पर पुनर्विचार करें और ऐसे किसी भी कलाकार के साथ काम न करें, जिसे फेडरेशन ने आधिकारिक रूप से बायकॉट किया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बॉर्डर 2 से दिलजीत को निकाले जाने का दावा गलत: हानिया के साथ काम करने पर FWICE ने लेटर लिखकर फिल्म से निकालने की मांग की थी

Weight Loss Tips: चर्बी घटाने में कारगर, एब्स बनाने में मदद करता है चतुरंग दंडासन Health Updates

Weight Loss Tips: चर्बी घटाने में कारगर, एब्स बनाने में मदद करता है चतुरंग दंडासन Health Updates

रोहित बोले- टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया से बदला लिया:  भारत 24 रन से जीता था, वनडे वर्ल्डकप फाइनल हार टीम के मन में थी Today Sports News

रोहित बोले- टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया से बदला लिया: भारत 24 रन से जीता था, वनडे वर्ल्डकप फाइनल हार टीम के मन में थी Today Sports News