in

‘बॉर्डर-2’ के बाद भी टी-सीरीज के साथ दिखेंगे दिलजीत: भूषण कुमार के करीबी का दावा- दोनों के रिश्ते अच्छे, सिंगर पर नहीं लगा कोई बैन Latest Entertainment News

‘बॉर्डर-2’ के बाद भी टी-सीरीज के साथ दिखेंगे दिलजीत:  भूषण कुमार के करीबी का दावा- दोनों के रिश्ते अच्छे, सिंगर पर नहीं लगा कोई बैन Latest Entertainment News

[ad_1]

52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) की तरफ से कहा गया था कि टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा कि वो ‘बॉर्डर-2’ के बाद दिलजीत दोसांझ के साथ काम नहीं करेंगे। लेकिन अब भूषण कुमार के एक करीबी का दावा है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक,टी-सीरीज ने भी एक्टर के साथ काम नहीं करने की बात को नकारा है। भूषण कुमार के करीबी का कहना है कि दिलजीत का टी-सीरीज के साथ अच्छा रिश्ता है। टी-सीरीज का एक्टर के साथ मजबूत और सम्मानजनक रिश्ता है। टी-सीरीज ‘बॉर्डर-2’ के बाद भी उनके साथ काम करेगा।

'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के रोल में नजर आएंगे।

‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के रोल में नजर आएंगे।

वहीं, विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो फ्लाइंग ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे थे। वीडियो में दिलजीत पूरी यूनिफॉर्म में शूट करते दिखे और बैकग्राउंड में ‘के घर कब आओगे’ गाना बज रहा था। इस वीडियो के आने के बाद उनके ‘बॉर्डर 2’ से बाहर किए जाने की अफवाहों पर भी ब्रेक लग गया।

चिट्ठी लिख बॉर्डर-2 से निकालने की मांग की थी

बता दें कि पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी-3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ करने की वजह से दिलजीत दोसांझ विवादों में हैं। विदेशों में फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इंडस्ट्री में दिलजीत को बैन करने की मांग उठ रही है। फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने, सनी देओल, भूषण कुमार और इम्तियाज अली को पत्र लिखा था। फेडरेशन ने सनी देओल से अपील की थी कि वह ‘बॉर्डर 2’ जैसी देशभक्ति वाली फिल्म में दिलजीत के साथ काम करने पर पुनर्विचार करें। साथ ही फेडरेशन ने भूषण कुमार और इम्तियाज अली से भी दिलजीत के साथ काम न करने की मांग थी।

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर हैं।

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर हैं।

हालांकि, इंडिया टुडे से बातचीत में FWICE के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने कहा था , ‘भूषण कुमार ने उनसे दिलजीत को शूटिंग करने देने की गुजारिश की।’ उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने अब अपना आदेश वापस ले लिया है और एक्टर अब ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा रहेंगे। वहीं, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इंडिया टुडे से कहा, ‘मैं भविष्य में कभी भी दिलजीत दोसांझ को अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं करूंगा। फेडरेशन को इस बारे में चिट्ठी भी भेजी है।’ उन्होंने कहा कि दिलजीत के खिलाफ नॉन-कोऑपरेशन भविष्य की फिल्मों में भी जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
‘बॉर्डर-2’ के बाद भी टी-सीरीज के साथ दिखेंगे दिलजीत: भूषण कुमार के करीबी का दावा- दोनों के रिश्ते अच्छे, सिंगर पर नहीं लगा कोई बैन

Trump Tariffs से हिला Share Market | Trade War 2.0 Begins | US vs India & BRICS | Paisa Live Business News & Hub

Trump Tariffs से हिला Share Market | Trade War 2.0 Begins | US vs India & BRICS | Paisa Live Business News & Hub

PM Modi at BRICS in Brazil LIVE: Modi holds bilateral engagements with Presidents of Bolivia and Uruguay Today World News

PM Modi at BRICS in Brazil LIVE: Modi holds bilateral engagements with Presidents of Bolivia and Uruguay Today World News