in

‘बॉर्डर 2’ का सामने आया बड़ा अपडेट, फिल्म में दिखेगा सनी देओल का ये आइकॉनिक सीन, डटकर देंगे दुश्मनों को टक्कर Latest Entertainment News

‘बॉर्डर 2’  का सामने आया बड़ा अपडेट, फिल्म में दिखेगा सनी देओल का ये आइकॉनिक सीन, डटकर देंगे दुश्मनों को टक्कर Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:


बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर सेट से जुड़ी फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. अब खबर है कि इस फिल्म में एक खास सीन को रीक्रिएट किया …और पढ़ें

सनी का दिखेगा दमदार अवतार

हाइलाइट्स

  • सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में रॉकेट सीन रीक्रिएट किया गया.
  • फिल्म में वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे.
  • ‘बॉर्डर 2’ 26 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

नई दिल्ली. सनी देओल ने फिल्म ‘बॉर्डर’ से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब सनी देओल बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. पिछले कुछ महीनों से एक्टर फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. अब बॉर्डर 2 बॉर्डर का ही एक आईकॉनिक सीन जोड़ा गया है.

सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 में वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर भी नजर आने वाले हैं. अब खबर है कि फिल्म के इस सीक्वल में, 1997 में आई जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का एक शानदार रॉकेट लॉन्च वाला सीन भी शामिल किया गया है. आपने फिल्म बॉर्डर में भी ये सीन देखा होगा जब सनी देओल पाकिस्तान के साथ जंग करते हुए टक्कर लेते हैं. इस दौरान वह अपने कंधे पर रॉकेट उठाकर दुश्मनों को कड़ी टक्कर देते हैं. ऐसा ही एक सीन बॉर्डर 2 में भी नजर आने वाला है.

न डांस, न रोमांस, बस हीरोइन को टुकुर-टुकुर देखते रह गए थे जितेंद्र, रिलीज हुई तो बन गया ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर गाना

सनी देओल का ऑइकॉनिक सीन

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की बॉर्डर 2 में हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस भी नजर आने वाला है. फिल्म में रॉकेट लॉन्च का एक जबरदस्त सीन दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. इस सीन में सनी देओल का दमदार अवतार नजर आने वाला है. ये सीन ओरिजिनल फिल्म को श्रद्धांजलि देने जैसा होगा. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सनी देओल ने बॉर्डर 2 के सबसे धमाकेदार सीन को बड़ी ही खूबसूरती से शूट किया गया है. उन्होंने भारी भरकम रॉकेट को अपने कंधे पर ऐसे उठाया जैसे कोई मामूली चीज हो.इस फिल्म के लिए सनी देओल ने अपना सौ प्रतिशत दिया है.

फैंस को बेसब्री से इंतजार

अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल का एक अलग ही अवतार नजर आने वाला है. एक्शन और इमोशनंस से भरपूर फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन भी अहम रोल में नजर आएंगे. वहीं सुनील शेट्टी के बेटे अहान को नए किरदार में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं. फिल्म 26 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘बॉर्डर 2’ का सामने आया बड़ा अपडेट, फिल्म में दिखेगा सनी देओल का ये आइकॉनिक सीन, डटकर देंगे दुश्मनों को टक्कर

[ad_2]
‘बॉर्डर 2’ का सामने आया बड़ा अपडेट, फिल्म में दिखेगा सनी देओल का ये आइकॉनिक सीन, डटकर देंगे दुश्मनों को टक्कर

UN blasts new U.S.-backed aid distribution system in Gaza Today World News

UN blasts new U.S.-backed aid distribution system in Gaza Today World News

क्वालीफायर-1 में कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग XI, दो मैच विनर्स की हो सकती है वापसी Today Sports News

क्वालीफायर-1 में कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग XI, दो मैच विनर्स की हो सकती है वापसी Today Sports News