in

बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी दी, गावस्कर को नहीं बुलाया: लिटिल मास्टर भड़के तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गलती मानी; बॉर्डर-गावस्कर के नाम पर है BGT Today Sports News

बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी दी, गावस्कर को नहीं बुलाया:  लिटिल मास्टर भड़के तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गलती मानी; बॉर्डर-गावस्कर के नाम पर है BGT Today Sports News

[ad_1]

सिडनी12 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने मौजूदा कप्तान पैट कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दी।

BGT के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर को नहीं बुलाए जाने पर विवाद हो गया है। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विवाद बढ़ता देख अपनी गलती मान ली है।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी टेस्ट जीतने के बाद एलन बॉर्डर को प्राइज देने के लिए बुलाया गया। उन्होंने सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी दी। जबकि सुनील गावस्कर 100 मीटर की दूरी पर थे, लेकिन उन्हें इस समारोह के लिए नहीं बुलाया गया।

मेजबान बोर्ड ने रविवार को जारी एक स्टेटमेंट में कहा- ‘गावस्कर को पता था कि अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीत जाती और ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखती तो वे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को पुरस्कार प्रदान करते। हम मानते हैं कि अगर एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर दोनों मंच पर होते तो यह बेहतर होता।’

लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने मामले पर नाराजगी जाहिर की थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 1996 से खेली जा रही है। मौजूदा सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। इसे कंगारुओं ने 3-1 से जीता।

सुनील गावस्कर ने कोड स्पोटर्स से कहा…

QuoteImage

मुझे पुरस्कार वितरण समारोह में जाकर खुशी होती। आखिरकार यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है। जो कि ऑस्ट्रेलिया और भारत से जुड़ी है। मैं मैदान पर ही था। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को दी जा रही थी। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और जीते। ठीक है। सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं। अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी प्रदान करके मुझे खुशी होती।

QuoteImage

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट 6 विकेट से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की।

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट 6 विकेट से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की।

बॉर्डर-गावस्कर पर ही नाम रखा गया था इस ट्रॉफी का नाम ऑस्ट्रेलिया और भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों (एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर) के नाम पर रखा गया था क्योंकि 1996 में जब सीरीज का नाम बदला गया, तब ऑस्ट्रेलिया से एलन बॉर्डर और भारत से सुनील गावस्कर का नाम ही सबसे दमदार पाया गया। तब टेस्ट खेल चुके करीब 2 हजार प्लेयर्स में ये दोनों ही ऐसे बैटर थे, जिनके नाम 10 हजार से ज्यादा टेस्ट रन थे। इसी वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रखा गया।

ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (बाएं) और भारत के सुनील गावस्कर (दाएं) के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम रखा गया।

ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (बाएं) और भारत के सुनील गावस्कर (दाएं) के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम रखा गया।

किसने जीती थी पहली BGT? 1996 में BGT की शुरुआत हुई। पहली बार इस ट्रॉफी के तहत सिर्फ एक टेस्ट मैच दिल्ली में हुआ था। भारत ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 7 विकेट से जीत हासिल की। 152 रन बनाने वाले भारत के विकेटकीपर बैटर नयन मोंगिया प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 17 BGT खेली गईं। 10 भारत ने जीतीं और 6 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहीं। 2003-04 में एक सीरीज 1-1 से ड्रॉ भी हुई।

9 BGT भारत में खेली गईं, इसमें 8 बार भारत को जीत मिली। एक बार ऑस्ट्रेलिया जीता। 8 बार BGT का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ। इसमें 5 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। 2 बार भारत जीता और एक बार सीरीज ड्रॉ रही।

————————————

BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

इरफान बोले- भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए। हमें टीम कल्चर की जरुरत है। प्लेयर्स का ध्यान व्यक्तियों के बजाय टीम पर होना चाहिए। वहीं सुनील गावस्कर ने उनकी सलाह न मानने पर कहा, हमें क्रिकेट नहीं आता है। पढ़ें पूरी खबर…

ढाई दिन में सिडनी टेस्ट हारा भारत

भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई है। इस हार के साथ भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की पराजय झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में 10 साल के बाद हराया है। इससे पहले कंगारु टीम ने 2014-15 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया से सीरीज जीती थी। पढ़ें पूरी खबर

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी दी, गावस्कर को नहीं बुलाया: लिटिल मास्टर भड़के तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गलती मानी; बॉर्डर-गावस्कर के नाम पर है BGT

पसीना आए या घूमने लगे सिर…सर्दी में इन 7 संकेतों को न करें इग्नोर Health Updates

पसीना आए या घूमने लगे सिर…सर्दी में इन 7 संकेतों को न करें इग्नोर Health Updates

India vs Australia fifth Test in Sydney day 3: Border-Gavaskar Trophy; Australian captain Pat Cummins press conference after lifting BGT Today Sports News

India vs Australia fifth Test in Sydney day 3: Border-Gavaskar Trophy; Australian captain Pat Cummins press conference after lifting BGT Today Sports News