in

बॉबी देओल कितनी साउथ फिल्में कर चुके हैं? जानें ‘एनिमल’ की तरह वो फिल्में फ्लॉप हुईं या हिट Latest Entertainment News

बॉबी देओल कितनी साउथ फिल्में कर चुके हैं? जानें ‘एनिमल’ की तरह वो फिल्में फ्लॉप हुईं या हिट Latest Entertainment News

[ad_1]

बॉबी देओल ने साल 2024 में आई फिल्म एनिमल में अपने जबरदस्त खलनायक किरदार से इंडस्ट्री में शानदार वापसी की थी . सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 100-200 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी और इसने वर्लडवाइड कुल 633.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाल में ही पवन कल्याण के साथ ‘हरि हर वीरमल्लु’ में दिखे बॉबी ने साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया हुआ है, जहां पर उन्हें बड़े बजट और दमदार रोल्स ऑफर हुए. लेकिन वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं या फ्लॉप? आइए तो अब उन साउथ फिल्मों का लोखा-जोखा समझते हैं.


कंगुवा

बॉबी देओल की पहली साउथ फिल्म कंगुवा थी, जो 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉबी के साथ साउथ एक्टर सूर्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी भी थे. यह फिल्म एक पैन-इंडिया एक्शन फिल्म थी, जिसमें बॉबी ने उधिरन नाम के विलेन का किरदार निभाया था.

बॉलीवुड मूवी रिव्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये था, लेकिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने केवल 107 करोड़ रुपये ही कमाई. यह फिल्म अपने बजट की लागत को पूरा न कर पाने के चलते बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 


बॉबी देओल कितनी साउथ फिल्में कर चुके हैं? जानें 'एनिमल' की तरह वो फिल्में फ्लॉप हुईं या हिट

डाकू महाराज

डाकू महाराज 12 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उर्वशी रौतेला भी थीं. बॉबी ने इस फिल्म में बलवंत सिंह ठाकुर नाम के एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बजट की बात करें, तो कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को लगभग 100 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. वहीं इसने वर्ल्डवाइड 125.60 करोड़ का कलेक्शन किया . 

हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था साथ ही दर्शकों ने बॉबी की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की, लेकिन भारी बजट के चलते ये फिल्म भी फ्लॉप मानी गई. 

बॉबी देओल की आने वाली 2 साउथ की फिल्में भी चर्चा में हैं 

टाइम्स ऑफ इंडिया की 2024 की रिपोर्ट के हिसाब से, बॉबी देओल देवारा पार्ट 2 में एक बार फिर खलनायक के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का पहला पार्ट भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी , जिसने 200 करोड़ रुपये के बजट में 421.63 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की थी. 

बॉबी को इस फिल्म के सीक्व्ल में जूनियर एनटीआर के अपोजिट दिखाया जाएगा. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीदें हैं कि फिल्म साल 2026 में ही रिलीज होगी.

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म

दूसरी आने वाली फिल्म है जन नायगन, जिसमें बॉबी साउथ सुपरस्टार विजय के साथ नजर आएंगे. पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही यह पॉलिटिकल एक्शन फिल्म पहले 17 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसको आगे बढ़ाके 2026 के पोंगल पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का बजट भी 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 

बॉबी देओल की दोनों रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट न साबित हो पाई हों, लेकिन दर्शकों को इनकी आने वाली इन 2 बड़ी फिल्मों से बहुत उम्मीदें हैं. जिस तरह से उन्होंने एनिमल में अपनी पहचान बनाई, अब सबकी नजर उनकी आने वाली फिल्मों पर हैं.

[ad_2]
बॉबी देओल कितनी साउथ फिल्में कर चुके हैं? जानें ‘एनिमल’ की तरह वो फिल्में फ्लॉप हुईं या हिट

सीने की जलन कर रही है परेशान, तो इन 5 प्राकृतिक उपायों से पाएं तुरंत आराम Health Updates

सीने की जलन कर रही है परेशान, तो इन 5 प्राकृतिक उपायों से पाएं तुरंत आराम Health Updates

अब ब्रिटेन में बजेगा भारत का डंका, Made in India ये प्रोडक्ट्स खूब खरीदेंगे अंग्रेज Business News & Hub

अब ब्रिटेन में बजेगा भारत का डंका, Made in India ये प्रोडक्ट्स खूब खरीदेंगे अंग्रेज Business News & Hub