बॉन्ड पॉलिसी का विरोध: आंदोलनरत छात्रों को मिला विपक्ष का साथ, आप, इनेलो व कांग्रेस ने सरकार को घेरा


हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

ख़बर सुनें

हरियाणा में एमबीबीएस बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों के समर्थन में विपक्षी खुल कर आ गए हैं। कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी ने बॉन्ड पॉलिसी को लेकर सरकार को घेरा है। सभी विपक्षी दलों ने एक सुर में बॉन्ड पॉलिसी को वापस लेने की मांग की। 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महीनेभर से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थी आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। अब विद्यार्थियों के समर्थन में रेजिडेंट डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ भी आ गया है। उनकी हड़ताल के चलते मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

हु्ड्डा ने कहा कि इस गतिरोध को खत्म करने के बजाय सरकार लगातार इसे बढ़ाने में लगी है। विद्यार्थियों की जायज मांग मानने के बजाय सरकार उनको धमकाने में लगी है। उन्हें हॉस्टल से निकालने और उनके खिलाफ एफआईआर की धमकी दी जा रही है। देश के किसी भी राज्य में हरियाणा जैसी सख्त बॉन्ड पॉलिसी लागू नहीं है। हुड्डा ने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में बॉन्ड और 40 लाख रुपये की फीस लागू करने से गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे मेडिकल शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। 

इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भी बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ मोर्चा खोला है। चौटाला ने कहा कि डॉक्टरों को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन सरकार उनके साथ सौहार्द बात न करके डराने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने भी पॉलिसी को वापस लेने की मांग की। 

सरकार तुरंत प्रभाव से बॉन्ड पॉलिसी वापस ले: कुमारी सैलजा
कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि एमबीबीएस में लागू बॉन्ड पॉलिसी को लेकर हो रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए सरकार की हरकतें बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं। भाजपा-जजपा सरकार मेधावी छात्रों की जायज मांगों को मानने के बजाय तानाशाही पर उतारू है। 

सरकार तुरंत प्रभाव से बॉन्ड पॉलिसी को पूरी तरह से वापस ले। वहीं, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार मेडिकल के विद्यार्थियों को धमकाने के बजाय मनाने की कोशिश करे। लोकतंत्र में जिस प्रकार से मेडिकल विद्यार्थियों का दमन किया जा रहा है, वह बर्दास्त नहीं किया जा सकता। प्रदेश सरकार जनता से माफी मांगे।

विस्तार

हरियाणा में एमबीबीएस बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों के समर्थन में विपक्षी खुल कर आ गए हैं। कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी ने बॉन्ड पॉलिसी को लेकर सरकार को घेरा है। सभी विपक्षी दलों ने एक सुर में बॉन्ड पॉलिसी को वापस लेने की मांग की। 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महीनेभर से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थी आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। अब विद्यार्थियों के समर्थन में रेजिडेंट डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ भी आ गया है। उनकी हड़ताल के चलते मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

हु्ड्डा ने कहा कि इस गतिरोध को खत्म करने के बजाय सरकार लगातार इसे बढ़ाने में लगी है। विद्यार्थियों की जायज मांग मानने के बजाय सरकार उनको धमकाने में लगी है। उन्हें हॉस्टल से निकालने और उनके खिलाफ एफआईआर की धमकी दी जा रही है। देश के किसी भी राज्य में हरियाणा जैसी सख्त बॉन्ड पॉलिसी लागू नहीं है। हुड्डा ने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में बॉन्ड और 40 लाख रुपये की फीस लागू करने से गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे मेडिकल शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। 

इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भी बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ मोर्चा खोला है। चौटाला ने कहा कि डॉक्टरों को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन सरकार उनके साथ सौहार्द बात न करके डराने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने भी पॉलिसी को वापस लेने की मांग की। 

सरकार तुरंत प्रभाव से बॉन्ड पॉलिसी वापस ले: कुमारी सैलजा

कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि एमबीबीएस में लागू बॉन्ड पॉलिसी को लेकर हो रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए सरकार की हरकतें बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं। भाजपा-जजपा सरकार मेधावी छात्रों की जायज मांगों को मानने के बजाय तानाशाही पर उतारू है। 

सरकार तुरंत प्रभाव से बॉन्ड पॉलिसी को पूरी तरह से वापस ले। वहीं, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार मेडिकल के विद्यार्थियों को धमकाने के बजाय मनाने की कोशिश करे। लोकतंत्र में जिस प्रकार से मेडिकल विद्यार्थियों का दमन किया जा रहा है, वह बर्दास्त नहीं किया जा सकता। प्रदेश सरकार जनता से माफी मांगे।

.


What do you think?

Karnal News: रिश्तेदार बताकर युवती से 30 हजार रुपये ठगे

Rajasthan: प्रधानमंत्री बनने के लिए 20 साल करना पड़ेगा इंतजार, ABVP के अधिवेशन में बोले बाबा रामदेव