in

बॉडी कंटूरिंग कराने की सोच रहे हैं? जानें, यह आपकी हेल्थ के लिए कितना खतरनाक है Health Updates

बॉडी कंटूरिंग कराने की सोच रहे हैं? जानें, यह आपकी हेल्थ के लिए कितना खतरनाक है Health Updates

[ad_1]

बॉडी कंटूरिंग, यानी शरीर के आकार को सुधारने की प्रक्रिया, आजकल काफी लोकप्रिय हो रही है. लोग तेजी से इस सर्जरी का सहारा ले रहे हैं ताकि वे अपने शरीर के कुछ हिस्सों को सुडौल बना सकें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह प्रक्रिया आपकी हेल्थ के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है? अगर आप भी बॉडी कंटूरिंग कराने की सोच रहे हैं, तो इससे पहले आपको इससे जुड़े जोखिमों के बारे में जानना जरूरी है. 

सर्जिकल रिस्क्स (सर्जरी के जोखिम)
बॉडी कंटूरिंग एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें शरीर के कुछ हिस्सों से चर्बी हटाई जाती है या त्वचा को कसाव दिया जाता है. इस सर्जरी में आपको कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है. इनमें संक्रमण, खून का बहना (ब्लीडिंग), और घाव का ठीक न होना शामिल हैं. कभी-कभी सर्जरी के बाद शरीर में दर्द और सूजन भी हो सकती है, जो कई दिनों तक रह सकती है. 

एनस्थीसिया के खतरे
सर्जरी के दौरान एनस्थीसिया दिया जाता है, जिससे आप बेहोश हो जाते हैं और दर्द महसूस नहीं होता. हालांकि, एनस्थीसिया के अपने खतरे होते हैं, जैसे कि एलर्जी रिएक्शन, सांस लेने में दिक्कत, या ब्लड प्रेशर का गिरना. ये समस्याएं कभी-कभी जानलेवा भी हो सकती हैं. 

सर्जरी के बाद की जटिलताएं
सर्जरी के बाद रिकवरी का समय काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान आपको आराम की जरूरत होती है, लेकिन इसके बावजूद कुछ जटिलताएं हो सकती हैं. इनमें घाव का सही से ठीक न होना, त्वचा का असमान रह जाना, और सूजन जैसी समस्याएं शामिल हैं. कभी-कभी बॉडी कंटूरिंग के परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं होते, जिससे मानसिक तनाव भी हो सकता है. 

लंबे समय तक चलने वाले प्रभाव
बॉडी कंटूरिंग से जुड़े कुछ प्रभाव लंबे समय तक रह सकते हैं।.जैसे कि त्वचा पर निशान, शरीर में सूजन, या त्वचा का असमान रंग. इसके अलावा, अगर सर्जरी के बाद आपने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव नहीं किया, तो वज़न वापस बढ़ सकता है, जिससे फिर से समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. 

आर्थिक बोझ
बॉडी कंटूरिंग की प्रक्रिया महंगी होती है और इसमें शामिल सभी खर्चे (सर्जरी, अस्पताल का खर्च, और बाद की देखभाल) आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं. इसके अलावा, अगर किसी कारणवश परिणाम सही नहीं आते हैं, तो आपको फिर से सर्जरी करानी पड़ सकती है, जो आर्थिक बोझ को और बढ़ा सकती है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
बॉडी कंटूरिंग कराने की सोच रहे हैं? जानें, यह आपकी हेल्थ के लिए कितना खतरनाक है

How Elon Musk’s X could be suspended by one Brazilian judge in the coming hours Today World News

How Elon Musk’s X could be suspended by one Brazilian judge in the coming hours Today World News

New Zealand’s Māori King dies after 18-year reign Today World News

New Zealand’s Māori King dies after 18-year reign Today World News