in

बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित: 20 में से 16 हरियाणा के खिलाड़ी; महिला टीम में प्रदेश से 9 प्लेयर – Rewari News Today Sports News

बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित:  20 में से 16 हरियाणा के खिलाड़ी; महिला टीम में प्रदेश से 9 प्लेयर – Rewari News Today Sports News

[ad_1]

हरियाणा की बॉक्सर मीनाक्षी हुड्‌डा।

कजाकिस्तान में 30 जून से 7 जुलाई तक होने वाले बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। महिला और पुरूष वर्ग के 10 भारवर्ग में इंडिया टीम हिस्सा लेंगी। कजाकिस्तान जाने वाली टीम में हरियाणा के 16 बॉक्सर शामिल

.

महिला वर्ग की टीम।

महिला वर्ग में 9 खिलाड़ी हरियाणा से

इंडिया की महिला टीम में शामिल 10 बॉक्सरों में से 9 हरियाणा की रहने वाली हैं। जिसमें भिवानी की बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया, नुपुर श्योराण, पूजा रानी बोहरा और साक्षी ढांडा, रोहतक की मीनाक्षी हुड्‌डा, मुस्कान बैनीवाल और अनामिका हुड्‌डा शामिल है। चरखी दादरी की नीरज फौगाट और संजू शामिल हैं। वहीं सनमाचा चानू मणिपुर की रहने वाली है।

#
पुरूष वर्ग की इंडिया टीम।

पुरूष वर्ग की इंडिया टीम।

पुरुष वर्ग में हरियाणा के 7 बॉक्सर

झज्जर के हितेश गुलिया, भिवानी के बॉक्सर सचिन सिवाच जूनियर हवलदार, मिताथल के जुगनू अहलावत हवलदार, चरखी दादरी के लक्ष्य चाहर हवलदार और हिसार के नरेंद्र बेरवाल हवलदार, विशाल वालिया के अलावा मनीष राठौर, हरियाणा के रहने वाले हैं। इसके अलावा टीम में अभिनाश जामवाल, जादूमणि, निखिल दूबे को शामिल किया गया है।

ब्राजील में आए थे 6 मेडल

ब्राजील में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पहले चरण में भारत ने 6 मेडल जीते थे। हरियाणा के हितेश गुलिया (70) ने गोल्ड, अभिनाश जामवाल (65) ने सिल्वर और जादूमणि सिंह (50), मनीष राठौड़ (55), सचिन (60) और विशाल (90) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

[ad_2]
बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित: 20 में से 16 हरियाणा के खिलाड़ी; महिला टीम में प्रदेश से 9 प्लेयर – Rewari News

Sonipat News: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, गन्नौर अब बना अलग विद्युत डिविजन Latest Sonipat News

Sonipat News: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, गन्नौर अब बना अलग विद्युत डिविजन Latest Sonipat News

Sonipat News: मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग कर भागने का 5वां आरोपी गिरफ्तार Latest Sonipat News

Sonipat News: मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग कर भागने का 5वां आरोपी गिरफ्तार Latest Sonipat News