in

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड का फैमली संग क्यूट वीडियो, खूब हो रहा है वायरल Today Sports News

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड का फैमली संग क्यूट वीडियो, खूब हो रहा है वायरल Today Sports News

[ad_1]

Travis Head Video: गुरूवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों के लिए आफत बने हुए हैं. ट्रेविस हेड का बल्ला लगातार आग ऊगल रहा है. अब तक इस सीरीज के 3 टेस्ट मैचों में ट्रेविस हेड 409 रन बना चुके हैं. वहीं, ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर काबिज हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ट्रेविस हेड का वीडियो

सोशल मीडिया पर बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रेविस हेड मैदान पर अपनी फैमली संग नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले यह वाकई प्यारा वीडियो है. ट्रेविस हेड अपनी बेटी को गोद में लिए हैं. इसके अलावा ट्रेविस हेड की फैमली के अन्य सदस्य पास खड़े हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर ट्रेविस हेड का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का फैसला!

बताते चलें कि इस सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन इसके बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को हराया. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. बहरहाल दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी. भारतीय समयनुसार बॉक्सिंग डे टेस्ट सुबह 5 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-

कोहली-स्मिथ अपवाद नहीं! रिटायरमेंट से पहले बड़े-बड़े दिग्गजों की चमक हुई है फीकी, जानें आंकड़ों की जुबानी

IPL 2025 से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने तूफानी प्रदर्शन से मचाया धमाल, इस बड़े टूर्नामेंट में हासिल किया खास मुकाम



[ad_2]
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड का फैमली संग क्यूट वीडियो, खूब हो रहा है वायरल

जेनेलिया ने क्रिसमस पर बनाई ऐसी चाय, पीकर रितेश के मुंह ने निकला ‘उहह’, वायरल हुआ रिएक्शन Latest Entertainment News

जेनेलिया ने क्रिसमस पर बनाई ऐसी चाय, पीकर रितेश के मुंह ने निकला ‘उहह’, वायरल हुआ रिएक्शन Latest Entertainment News

Mixed skeet gold for Maheshwari and Anantjeet  Today Sports News

Mixed skeet gold for Maheshwari and Anantjeet Today Sports News