in

बैडमिंटन : लड़कों के आयुवर्ग-17 में अंबाला खंड-दो प्रथम Latest Haryana News

बैडमिंटन : लड़कों के आयुवर्ग-17 में अंबाला खंड-दो प्रथम Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला सिटी। आयुवर्ग-17 और 19 लड़कों की दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन खेल कराए गए। यह खेल शहर के राजीव गांधी खेल स्टेडियम, पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, तुलसी पब्लिक स्कूल और वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम छावनी में हुए।

Trending Videos

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी अंबाला वन सतवीर सैनी, प्रधानाचार्या वीना भगानिया, प्रधानाचार्या डॉ. अंजना बजाज, सहायक शिक्षा अधिकारी खेल अमरिंद्र सिंह और जिला सचिव लड़कों में मलकीत सिंह व लड़कियों में जिला सचिव डीपीई ओंकार सिंह मौजूद रहे। खेल के आयोजन में कुलवंत सिंह, मंगतराम, रमनजीत सिंह, गुरप्रीत कौर, गुरुदेव सिंह, विशाल सैनी, हरविंद्र सिंह, पंकज मोहन गुप्ता और सोहन सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

एथलेटिक्स : 100 मीटर दौड आयुवर्ग-17 में एंजेल्स पब्लिक स्कूल से उदित प्रथम, एसएमएस बराड़ा से मनवीर द्वितीय, आयुवर्ग-19 में एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दीप अंशु सिंह प्रथम, सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्ककूल से हरप्रीत द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में आयुवर्ग-17 में आर्मी पब्लिक स्कूल से रोहित मेहता प्रथम, बीडीएमएसएस से हर्षपाल द्वितीय, आयुवर्ग-19 में एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दीप अंशु सिंह प्रथम, सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलबेड़ा से हरप्रीत सिंह द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में आयुवर्ग-17 में राजकीय कन्या स्कूल मोहड़ा से यतिन प्रथम, ऋषिकेश कुमार द्वितीय, आयुवर्ग-19 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोहड़ा से तुषार प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल से तवन कुमार द्वितीय रहे। 800 मीटर दौड में आयुवर्ग-17 में सेंट फ्रांसिस एकेडमी से अभिनव प्रथम, एसएमबी गीता जितेंद्र सिंह द्वितीय, आयुवर्ग-19 में राजकीय स्कूल मोहड़ा से तुषार प्रथम, सिग्नस हाई स्कूल से मधुकन द्वितीय, 1500 मीटर दौड़ में आयुवर्ग-17 में राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल नन्योला से लवप्रीत सिंह प्रथम, राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल नारायणगढ़ से अंतू कुमार द्वितीय, आयुवर्ग-19 में राजकीय स्कूल मोहड़ा से रितेश प्रथम, ब्राइट फ्यूचर से राहिल अली द्वितीय, 3000 मीटर दौड़ आयुवर्ग-17 में राजकीय स्कूल बलाना से गगनदीप प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बराड़ा से नवदीप सिंह द्वितीय, आयुवर्ग-19 में राजकीय स्कूल मोहड़ा से रितेश प्रथम, राजकीय स्कूल भूरेवाला से गुरप्रीत सिंह द्वितीय रहे।

लांग जंप : आयुवर्ग-17 में एमएपीएस सौंडा से हर्षप्रीत सिंह प्रथम, एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से यशमीत सिंह द्वितीय, आयुवर्ग-19 में फादर इंटरनेशनल स्कूल से सुंदर शर्मा प्रथम, सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल से निखिल द्वितीय रहे।

हाई जंप : आयुवर्ग-17 में दयानंद पब्लिक स्कूल से देव कौशिक प्रथम, राजकीय स्कूल मोहड़ा से विशाल द्वितीय।

ट्रिपल जंप : आयुवर्ग-17 में दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के देव कौशिक प्रथम, विशु शर्मा द्वितीय, आयुवर्ग-19 में एसएसएलसीएमए से समीप सिंह प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पुलिस लाइन से रोहित कुमार द्वितीय रहे।

शार्टपुट : खंड बराड़ा से प्रिंस कुमार प्रथम, खंड वन से नवजोत सिंह द्वितीय, आयुवर्ग-19 में शहजादपुर से मनु प्रथम, एनजीएआरएच से कपिल चौहान द्वितीय रहे।

डिस्कस थ्रो : आयुवर्ग-17 में राजकीय स्कूल मोहड़ा से विशाल प्रथम, शहजादपुर से जसप्रीत सिंह द्वितीय रहे, आयुवर्ग-19 में अंबाला खंड टू से जश्नप्रीत प्रथम, अंबाला खंड वन से मुनीश द्वितीय रहे।

जैवलिन थ्रो : आयुवर्ग-17 में जीएआरएच स्कूल से शिवांश प्रथम, दीपांश द्वितीय, आयुवर्ग-19 में अंबाला खंड टू से युवराज प्रथम, नारायणगढ़ खंड से रुपिंद्र सिंह द्वितीय रहे।

ताइक्वांडो : आयुवर्ग-17 लड़कियों में 35 से 38 किलोग्राम भारवर्ग में मालविका, 38 से 42 किलोग्राम भारवर्ग में चेष्टा, 42 से 44 किलोग्राम भारवर्ग में इशिका, 44 से 46 किलोग्राम भारवर्ग में संस्कृति, 46 से 49 किलोग्राम भारवर्ग में गगनित, 49 से 52 किलोग्राम भारवर्ग में स्नेह राय, 52 से 55 किलोग्राम भारवर्ग में किंजल, 55 से 59 किलोग्राम भारवर्ग में पारुल, 59 से 63 किलोग्राम भारवर्ग में नव्या, 63 से 68 किलोग्राम भारवर्ग में मन्नत शर्मा विजेता रही। आयुवर्ग-19 में 42 से 44 किलोग्राम भारवर्ग में रुचि गुप्ता, 49 से 52 किलोग्राम भारवर्ग में रिजाक शर्मा, 52 से 55 किलोग्राम भारवर्ग में जय श्री, 55 से 59 किलोग्राम भारवर्ग में मिलन, 63 से 68 किलोग्राम भारवर्ग में दिव्यांशी, 68 किलोग्राम भारवर्ग से ऊपर में समीक्षा विजेता रही।

शतरंज : आयुवर्ग-17 में जीएचएस पंजलासो नारायणगढ़ प्रथम, पुलिस डीएवी अंबाला सिटी द्वितीय, आयुवर्ग-19 में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ प्रथम।

बैडमिंटन : आयुवर्ग-17 लड़कों में अंबाला खंड टू प्रथम, अंबाला खंड वन द्वितीय, आयुवर्ग-19 में अंबाला खंड टू प्रथम, अंबाला खंड वन द्वितीय, आयुवर्ग-19 में अंबाला खंड टू प्रथम, अंबाला खंड वन द्वितीय।

स्विमिंग : आयुवर्ग-17 लड़कों में 400 मीटर फ्री स्टाइल में नयन प्रथम, पार्थ द्वितीय, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में नमन प्रथम, तेजस्वी राणा द्वितीय, 50 मीटर फ्री स्टाइल में सत्करतार प्रथम, सागर द्वितीय, 100 मीटर बैक स्ट्रोक में संयम सरदाना प्रथम, पारस द्वितीय, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में नमन प्रथम, तेजस्वी राणा द्वितीय, 200 ब्रेस्ट स्ट्रोक में सागर कलकल प्रथम, तेजस्वी राणा द्वितीय, 200 मीटर फ्री स्टाइल में नयन प्रथम, अभिजोत द्वितीय, 50 मीटर बटर फ्लाई में नयन प्रथम, पारस द्वितीय, 100 मीटर बटर फ्लाई में पार्थ प्रथम, सत्करतार द्वितीय, 200 मीटर इंडिविजुअल मिडले में नमन प्रथम, अर्पण द्वितीय रहे। 200 मीटर फ्लाई स्ट्रोक में अर्जुन प्रथम, 200 मीटर बैक स्ट्रोक में संयम शरदना प्रथम, गुरलीन द्वितीय, 100 मीटर फ्री स्टाइल में अर्पण प्रथम, धव्या द्वितीय, 100 मीटर बैक स्टाइल में संयम प्रथम, पारस द्वितीय, 100 मीटर फ्री स्टाइल में अर्जुन प्रथम, 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले में अर्जुन प्रथम, सागर द्वितीय, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में संयम प्रथम, सत्करतार द्वितीय।

स्विमिंग लड़कियां: आयुवर्ग-17 में 400 मीटर फ्रीस्टाइल में खुशी प्रथम, 50 मीटर फ्रीस्टाइल में सामिया प्रथम, निधि द्वितीय, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में खुशी माथुर प्रथम, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में कुंजल प्रथम, 100 मीटर फ्री स्टाइल में सामिया प्रथम, 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में कुंजल प्रथम, 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले में खुशी माथुर प्रथम, 200 मीटर फ्रीस्टाइल में राम्या मेहता प्रथम रही। आयुवर्ग-19 में 100 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथा मेहता प्रथम, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथा मेहता प्रथम रही।

स्विमिंग लड़कों : आयुवर्ग-19 में 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में जयशील प्रथम, 50 मीटर फ्री स्टाइल में पुनीत प्रथम, गुरमन द्वितीय, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में जयशील प्रथम, 200 मीटर बैक स्ट्रोक में पुनीत सैनी प्रथम, गुरमन द्वितीय, 50 मीटर फ्री स्टाइल में पुनीत प्रथम, गुरमन द्वितीय, 200 मीटर फ्रीस्टाइल में पार्थ प्रथम, जसकरण द्वितीय।

सेक्टर-दस स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए खिलाड़ी।

[ad_2]

Source link

सेहतनामा- पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने क्लिनिकल डिप्रेशन में की आत्महत्या:  रॉबिन उथप्पा ने सुनाई आपबीती, जानें लक्षण और बचाव Health Updates

सेहतनामा- पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने क्लिनिकल डिप्रेशन में की आत्महत्या: रॉबिन उथप्पा ने सुनाई आपबीती, जानें लक्षण और बचाव Health Updates

Ambala News: नेत्रदान के लिए शिक्षण संस्थानों को कर रहे जागरूक Latest Haryana News

Ambala News: नेत्रदान के लिए शिक्षण संस्थानों को कर रहे जागरूक Latest Haryana News