[ad_1]
हरियाणा पावर स्पोर्टस ग्रुप की मेजबानी में विद्युत नगर स्थित बैडमिंटन नर्सरी हिसार में संपन्न हुई ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की तीन दिवसीय 47वीं बैडमिंटन टूर्नामेंट में पंजाब स्टेट पावर ने चैंपियनशीप का खिताब अपने नाम किया। विद्युत नगर बैडमिंटन नर्सरी में इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर फाइनेंस रतन वर्मा ने शिरकत की और आल इंडिया स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एडवाइजर व हिमाचल स्टेट पावर के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज डडवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl समापन समारोह के अवसर पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के डायरेक्टर फाइनेंस रतन वर्मा ने और विशिष्ट अतिथि पंकज डडवाल ने विजेताओं में ईनाम वितरित किएl महिला डबलस मुकाबलो मे महाराष्ट्र डिस्कॉम की जोड़ी चैतरा व रितिका प्रथम, हरियाणा पावर से रजनी व उर्मिला द्वितीय और महाराष्ट्र जेंन्को से करुणा व लक्ष्मी की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही। महिला एकल मुकाबलो मे टाटा पावर से मिछेल्ल प्रथम, महाराष्ट्र डिस्कॉम से अनीता द्वितीय और गुजरात ऊर्जा निगम से ज्योति तृतीय स्थान पर रही। महिला टीम मुकाबलो मे महाराष्ट्र डिस्कॉम प्रथम, गुजरात ऊर्जा निगम से द्वितीय और राजस्थान ऊर्जा निगम ने तृतीय स्थान पर रहे।
[ad_2]
बैडमिंटन में हरियाणा पावर से हिसार के सुरेंद्र और वीरेंद्र की जोड़ी रही रनरअप


