{“_id”:”6915fcff8694fa184b0139d4″,”slug”:”video-haryana-state-championship-2025-concludes-in-ambala-2025-11-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बैडमिंटन में राई प्रथम, सोनीपत दूसरे तो तीसरे स्थान पर रही अंबाला की टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप 2025 का वीरवार को समापन हुआ। इस दौरान बैडमिंटन, वॉलीबाल और तैराकी खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैच हुए। इन मैच में विजेता खिलाडियों को नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया। जबकि बड़ागढ़ के खेल स्टेडियम में आयोजित हैंडबॉल की प्रतियोगिताएं देर रात तक चलती रही। छावनी के बैडमिंटन हाल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में एमएनएस राई प्रथम, सोनीपत द्वितीय और अंबाला की टीम तृतीय स्थान पर रही। जबकि लड़कियों की वॉलीबाल प्रतियोगिता में सोनीपत प्रथम, रोहतक द्वितीय और पंचकूला की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह से स्वीमिंग की 1500 मीटर फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में अंबाला से देव प्रथम, 50 मीटर बैक स्ट्रॉक में अंबाला से मधु सुदन प्रथम, 100 मीटर ब्रैस्ट स्ट्रॉक में जींद से रक्षित प्रथम, वहीं लड़कियों की स्वीमिंग की 1500 मीटर फ्री स्टाइल में फरीदाबाद की नियति प्रथम, 50 मीटर की फ्री स्टाइल में फरीदाबाद की प्राची प्रथम और 100 मीटर ब्रैस्ट स्ट्रॉक में अंबाला की आसमां प्रथम रही।