in

बैडमिंटन प्लेयर सिंधु ने बिजनेसमैन​​​​​​​ वेंकट दत्ता से शादी की: उदयपुर में 7 फेरे लिए; शादी का रिसेप्शन कल हैदराबाद में होगा Today Sports News

बैडमिंटन प्लेयर सिंधु ने बिजनेसमैन​​​​​​​ वेंकट दत्ता से शादी की:  उदयपुर में 7 फेरे लिए; शादी का रिसेप्शन कल हैदराबाद में होगा Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Badminton Player PV Sindhu Marriage Photos | PV Sindhu Husband Name | PV Sindhu Marriage Guest List

स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीवी सिंधू और वेंकट की शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बिजनेसमैन वेंकट साई दत्ता के साथ 22 दिसंबर को शादी की। दोनों ने उदयपुर की उदय सागर झील पर बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में सात फेरे लिए। शादी में खेल, राजनीति और फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुईं।

सिंधु के पति वेंकट पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। शादी में पीवी सिंधु क्रीम रंग की साड़ी पहने नजर आईं। वहीं वेंकट दत्ता साई ने मैचिंग क्रीम रंग की शेरवानी पहनी। शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।

सिंधु की शादी के फोटोज

तेलुगु रीति रिवाजों से दोनों की शादी हुई। वेन्यू को शाही अंदाज में सजाया गया था।

तेलुगु रीति रिवाजों से दोनों की शादी हुई। वेन्यू को शाही अंदाज में सजाया गया था।

शादी की थीम का कलर क्रीम था। सिंधु ने क्रीम कलर की साड़ी और दूल्हे ने क्रीम शेरवानी पहनी।

शादी की थीम का कलर क्रीम था। सिंधु ने क्रीम कलर की साड़ी और दूल्हे ने क्रीम शेरवानी पहनी।

#
शादी का फंक्शन 20 दिसंबर को शुरू हुआ। शुरुआत केक कटिंग से हुई।

शादी का फंक्शन 20 दिसंबर को शुरू हुआ। शुरुआत केक कटिंग से हुई।

उदयपुर की 3 जगह पर शादी, वेन्यू की सजावट में राजस्थानी झलक

  • सिंधु के वेडिंग फेस्टिव की शुरुआत 20 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम के साथ हुई। जिसके बाद अगले दिन हल्दी, पेल्लिकुथुरु और मेहंदी की रस्में हुईं।
  • जिस होटल में पीवी सिंधु ने शादी की, उसी में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी शादी की थी। शादी समारोह उदयपुर में 3 अलग-अलग जगहों पर हुआ। इसके लिए झील महल, लीला महल और जग मंदिर को चुना गया।
  • वेन्यू की सजावट में राजस्थानी शाही झलक देखने को मिली। हर मेहमान को नाव से वेन्यू तक पहुंचाया गया। भारतीय और विदेशी मेहमानों के लिए शादी में कई तरह के राजस्थानी और मेवाड़ी स्टाइल डिश रखे गए।

सिंधू का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में, कई हस्तियां शामिल होंगी

पीवी सिंधु और वेंकट साई दत्ता सचिन तेंदुलकर को शादी का न्योता देते हुए।

पीवी सिंधु और वेंकट साई दत्ता सचिन तेंदुलकर को शादी का न्योता देते हुए।

सिंधु ने अपनी शादी के लिए खेल, राजनीति, फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियों को न्योता दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीवी सिंधु की शादी में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत कई राजनीतिक चेहरे और सिनेमा जगत के चेहरे शामिल हुए।

सिंधु के लिए निराशाजनक रहा था पेरिस ओलिंपिक पीवी सिंधु के लिए पेरिस ओलिंपिक निराशाजनक रहा था। वे राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गई थीं। उन्हें चीन की ही बिंग जोओ ने 21-19, 21-19 से हराया था।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बैडमिंटन प्लेयर सिंधु ने बिजनेसमैन​​​​​​​ वेंकट दत्ता से शादी की: उदयपुर में 7 फेरे लिए; शादी का रिसेप्शन कल हैदराबाद में होगा

रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन! जाना था गोवा निकल गई कल्याण, वापस लाने में 90 मिनट लेट – India TV Hindi Politics & News

रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन! जाना था गोवा निकल गई कल्याण, वापस लाने में 90 मिनट लेट – India TV Hindi Politics & News

बांग्लादेश ने भारत को लिखा पत्र- शेख हसीना को वापस भेजने की मांग – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश ने भारत को लिखा पत्र- शेख हसीना को वापस भेजने की मांग – India TV Hindi Today World News