बैडमिंटन : अंडर-14 और 17 में हरियाणा का दबदबा


ख़बर सुनें

माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। आईसीएसई बोर्ड की ओर से उत्तरीय क्षेत्रों की तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हुआ। पहले दिन हुए तीन आयु वर्ग के मुकाबलों में से दो में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अंडर-14 और 17 आयु वर्ग के मुकाबलों में हरियाणा के खिलाड़ी जीते।
आदर्श स्कूल के बैडमिंटन कोट में शुरू हुई प्रतियोगिता में पहले दिन हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अंडर-14, 17 और 18 आयु वर्ग के कई रोचक मुकाबले हुए। अंडर-14 के पहले मैच में (गुरदासपुर) पंजाब को और अंडर-17 के पहले मैच में दिल्ली एनसीआर को हरियाणा के खिलाड़ियों ने हराया। आज सेमीफाइनल मुकाबले होंगे।
आज बेटियां लेंगी हिस्सा
स्कूल के निदेशक मनसिमर सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन लड़कियों के तीन आयु वर्ग के मुकाबले भी होंगे। तीसरे दिन विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में अपने-अपने प्रदेश के विजेता खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सुबह पहले पुरुष वर्ग के जो मुकाबले शेष रह गए हैं, वे कराए जाएंगे।
यह रहे परिणाम
– अंडर-14 : पहले मैच में (गुरदासपुर) पंजाब को हरियाणा ने हराया।
– अंडर- 14 : दूसरे मैच में अमृतसर को जालंधर ने हराया।
– अंडर-17 : पहले मैच में दिल्ली एनसीआर को हरियाणा ने हराया।
– अंडर-17 : दूसरे मैच में मुक्तसर को अमृतसर ने हराया।
– अंडर-17 : तीसरे मैच में होशियारपुर (पंजाब) को मोगा ने हराया।
– अंडर-19 : अमृतसर को चंडीगढ़ ने हराया।

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। आईसीएसई बोर्ड की ओर से उत्तरीय क्षेत्रों की तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हुआ। पहले दिन हुए तीन आयु वर्ग के मुकाबलों में से दो में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अंडर-14 और 17 आयु वर्ग के मुकाबलों में हरियाणा के खिलाड़ी जीते।

आदर्श स्कूल के बैडमिंटन कोट में शुरू हुई प्रतियोगिता में पहले दिन हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अंडर-14, 17 और 18 आयु वर्ग के कई रोचक मुकाबले हुए। अंडर-14 के पहले मैच में (गुरदासपुर) पंजाब को और अंडर-17 के पहले मैच में दिल्ली एनसीआर को हरियाणा के खिलाड़ियों ने हराया। आज सेमीफाइनल मुकाबले होंगे।

आज बेटियां लेंगी हिस्सा

स्कूल के निदेशक मनसिमर सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन लड़कियों के तीन आयु वर्ग के मुकाबले भी होंगे। तीसरे दिन विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में अपने-अपने प्रदेश के विजेता खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सुबह पहले पुरुष वर्ग के जो मुकाबले शेष रह गए हैं, वे कराए जाएंगे।

यह रहे परिणाम

– अंडर-14 : पहले मैच में (गुरदासपुर) पंजाब को हरियाणा ने हराया।

– अंडर- 14 : दूसरे मैच में अमृतसर को जालंधर ने हराया।

– अंडर-17 : पहले मैच में दिल्ली एनसीआर को हरियाणा ने हराया।

– अंडर-17 : दूसरे मैच में मुक्तसर को अमृतसर ने हराया।

– अंडर-17 : तीसरे मैच में होशियारपुर (पंजाब) को मोगा ने हराया।

– अंडर-19 : अमृतसर को चंडीगढ़ ने हराया।

.


What do you think?

पानीपत: 17 पेड़ को काटने की पांच माह बाद भी नहीं मिली अनुमति, गोहाना रोड फोरलेन प्रोजेक्ट अटका

बीमारी का बहाना बनाकर की एक लाख 55 हजार की धोखाधड़ी