in

बैठाकर सुने शिकायत, सच है तो करें कार्रवाई: चंडीगढ़ डीजीपी ने महिला अफसरों के साथ किया लंच, कहा-अपराध जड़ से करे खत्म – Chandigarh News Chandigarh News Updates

बैठाकर सुने शिकायत, सच है तो करें कार्रवाई:  चंडीगढ़ डीजीपी ने महिला अफसरों के साथ किया लंच, कहा-अपराध जड़ से करे खत्म – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

डीजीपी सुरेंद्र यादव महिला पुलिस अफसरों के साथ लंच करते हुए।

अगर पुलिस के पास कोई शिकायत लेकर आता है तो सबसे पहले उसे बैठाकर उसकी शिकायत सुने और उसकी जांच करे। जांच में अगर शिकायत सच पाई जाती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। ये बात चंडीगढ़ पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के तहत डीजीपी सुरेंद्र यादव ने महिला पु

.

लंच में वूमन सेल की डीएसपी जसविंदर कौर, ट्रैफिक विभाग में तैनात इंस्पेक्टर इरम रिजवी, मौलीजागरां पुलिस स्टेशन की सब-इंस्पेक्टर कांता, साइबर सेल की सब-इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर, सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन की एएसआई दीपिका, सुखना लेक में तैनात लेडी कॉन्स्टेबल निशा और थाना-31 में तैनात लेडी कॉन्स्टेबल हरसिमरन कौर शामिल थीं।

सुरेंद्र यादव डीजीपी चंडीगढ।

#

डीजीपी की हिदायत

डीजीपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। साथ ही, उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपराधियों से किसी भी तरह की साठगांठ न रखने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मी का अपराधियों के साथ तालमेल पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

डीजीपी की पत्नी आर एलिस वाज (आईएएस) महिला पुलिस अफसरों के साथ में बैठी हुई।

डीजीपी की पत्नी आर एलिस वाज (आईएएस) महिला पुलिस अफसरों के साथ में बैठी हुई।

डीजीपी पहले ही बोल चुके हैं कि अपराध और ड्रग्स को पूरी तरह खत्म करना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी अपराधी को बख्शा न जाए और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम किया जाए। ताकि शहर को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

[ad_2]
बैठाकर सुने शिकायत, सच है तो करें कार्रवाई: चंडीगढ़ डीजीपी ने महिला अफसरों के साथ किया लंच, कहा-अपराध जड़ से करे खत्म – Chandigarh News

IPO Alert: NAPS IPO Price Band, GMP, Lot Size: कितने का Profit कर सकते हैं? | Review | Paisa Live Business News & Hub

IPO Alert: NAPS IPO Price Band, GMP, Lot Size: कितने का Profit कर सकते हैं? | Review | Paisa Live Business News & Hub

24 लाख बच्चों की जान बचाने वाला नहीं रहा:  60 साल में 1100 बार ब्लड डोनेट किया, ‘गोल्डन आर्म’ के नाम से मशहूर हुए जेम्स हैरीसन Today World News

24 लाख बच्चों की जान बचाने वाला नहीं रहा: 60 साल में 1100 बार ब्लड डोनेट किया, ‘गोल्डन आर्म’ के नाम से मशहूर हुए जेम्स हैरीसन Today World News