in

बैटरी इलेक्ट्रिक का LOEV+ ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹69,999: फुल चार्ज पर 90km की रेंज का दावा, ओला S1X से मुकाबला Today Tech News

बैटरी इलेक्ट्रिक का LOEV+ ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹69,999:  फुल चार्ज पर 90km की रेंज का दावा, ओला S1X से मुकाबला Today Tech News

[ad_1]

मुंबई5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय स्टार्टअप बैटरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपना नया स्कूटर LOEV+ लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69,999 रुपए रखी है। स्कूटर में 2 किलोवाट की बैटरी दी गई है।

कंपनी का दावा है कि स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 90km की रेंज मिलेगी। LOEV+ का मुकाबला ओला S1X और ओकिनावा रिज प्लस से होगा। कंपनी का कहना है कि 21 राज्यों में 400 डीलरशिप शोरूम पर ये स्कूटर बेचेगा।

डिजाइन और प्लेटफॉर्म: 12-इंच के अलॉय व्हील के साथ 5 कलर ऑप्शन कंपनी ने LOEV+ को स्पोर्टी लुक दिया है। इसके लिए कई जगह एज और कट दिए गए हैं। 12 इंच के अलॉय व्हील और LED डुअल हेडलाइट लैंप हैं। टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक दिया गया है।

सुरक्षा के लिए स्कूटर में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ-साथ कम्बाइंड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। गाड़ी के हैंडलबार में इंटीग्रेटेड DRL दिया गया है। LOEV+ में 5 कलर ऑप्शन- स्टारलाइट ब्लू, स्टॉर्मी ग्रे, आइस ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और पर्ल व्हाइट मिलेंगे।

फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, 2 घंटे 50 मिनट में बैटरी फुल चार्ज स्कूटी में पावरबैकअप के लिए 2kWh का बैटरी पैक है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी 13 एम्पीयर चार्जर दे रही है। दोनों IP67 की डस्ट और वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आते हैं। ई-स्कूटर में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 13 एम्पीयर ​​​​​​के चार्जर से गाड़ी 2 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

परफॉरमेंस: टॉप स्पीड 60kmph और 90km की रेंज

स्कूटर में ओला की तरह तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इको मोड में स्कूटी 35kmph की टॉप स्पीड और और 90km की रेंज देती है।

कम्फर्ट मोड में 48kmph की टॉप स्पीड और 75km की रेंज मिलती है। वहीं, स्पोर्ट्स मोड पर ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 60kmph और 60km की रेंज है।

इसके साथ ही ई-स्कूटर में क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर CAN- इनेबल्ड कम्युनिकेशन सिस्टम पर काम करता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बैटरी इलेक्ट्रिक का LOEV+ ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹69,999: फुल चार्ज पर 90km की रेंज का दावा, ओला S1X से मुकाबला

Instagram के करोड़ों यूजर्स की मौज, DM बनेगा ‘पर्सनल ट्रांसलेटर’, जुड़े ये तीन फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

Instagram के करोड़ों यूजर्स की मौज, DM बनेगा ‘पर्सनल ट्रांसलेटर’, जुड़े ये तीन फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

ट्विटर के फाउंडर ने ही बिटकॉइन बनाया:  दावा- जैक डोर्सी ही सतोशी नाकामोतो, क्रिप्टोकरेंसी की ग्रोथ और डोर्सी के बीच संबंध Business News & Hub

ट्विटर के फाउंडर ने ही बिटकॉइन बनाया: दावा- जैक डोर्सी ही सतोशी नाकामोतो, क्रिप्टोकरेंसी की ग्रोथ और डोर्सी के बीच संबंध Business News & Hub