in

बैगा जनजाति के सदस्यों को मिला दिल्ली आने का न्यौता, राष्ट्रपति संग होगा भोजन – India TV Hindi Politics & News

बैगा जनजाति के सदस्यों को मिला दिल्ली आने का न्यौता, राष्ट्रपति संग होगा भोजन – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
बैगा जनजाति के सदस्यों को मिला दिल्ली आने का न्यौता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कर्तव्य पथ पर सेना के जवान परेड करेंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ के कवर्धा में रहने वाले कुछ परिवारों को भारत के राष्ट्रपति से दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मिले निमंत्रण पर बैगा परिवारों में से एक सदस्य ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमें निमंत्रण मिला। वहीं कवर्धा जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि 6 बैगा परिवारों को भारत के राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। 

बैगा जनजाति के सदस्यों को मिला दिल्ली आने का न्यौता

उन्होंने कहा कि सरकारी की योजनाओं के माध्यम से, उन्हें एक घर और कुछ अन्य लाभ मिले हैं। वे 23 जनवरी तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। वे राष्ट्रपति के साथ रात्रिभोज करेंगे और पीएम मोदी से मिलेंगे। बैगा परिवार बहुत खुश हैं। बता दें कि बैगा जनजाति छत्तीसगढ़ राज्य की एक विशेष पिछड़ी जनजाति है। साल 2015 में किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, छत्तीसगढ़ राज्य में बैगा जनजाति के लोगों की कुल जनसंख्या 88,317 है। इसमें 44,402 पुरुष और 43,915 महिलाएं हैं। इसमें स्त्री पुरुष लिंगानुपात 989 है।

कौन है बैगा जनजाति?

सर्वेक्षण के मुताबिक बैगा जनजाति की साक्षरता दर 53.97 फीसदी है। इसमे पुरुष साक्षरता दर 60.7 8 फीसदी एवं महिला साक्षरता दर 47.10 फीसदी है। बैगा जनजाति छत्तीसगढ़ राज्य के मध्य क्षेत्र में रहने वाली जनजाति है। मुख्य रूप से कबीरधाम जिले के बोडला एवं पण्डरिया विकासखंड, बिलासपुर जिले के कोटा एवं तखतपुर विकासखंड, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के गौरेला विकासखंड, कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़, खंण्डगवा एवं भरतपुर विकासखंड, राजनांदगांव जिले के छुइखदान विकासखंड एवं लोरमा विकासखंड के ग्रामों में रहती है। इनकी सर्वाधिक जनसंख्या कबीरधाम एवं कोरिया जिले में है। 

Latest India News



[ad_2]
बैगा जनजाति के सदस्यों को मिला दिल्ली आने का न्यौता, राष्ट्रपति संग होगा भोजन – India TV Hindi

South Korea investigators transfer Yoon’s case to prosecutors for indictment Today World News

South Korea investigators transfer Yoon’s case to prosecutors for indictment Today World News

Jio, Airtel ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, नहीं देने होंगे डेटा के पैसे, इन लोगों को होगा फायदा Today Tech News

Jio, Airtel ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, नहीं देने होंगे डेटा के पैसे, इन लोगों को होगा फायदा Today Tech News