in

बैगन की खेती से बढ़ी किसान छेदी लाल की मुश्किलें, नहीं निकल पा रही लागत, जानें संघर्ष की कहानी Haryana News & Updates

बैगन की खेती से बढ़ी किसान छेदी लाल की मुश्किलें, नहीं निकल पा रही लागत, जानें संघर्ष की कहानी Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Brinjal cultivation: फरीदाबाद के किसान छेदी लाल बैगन की खेती में बहुत मेहनत और खर्च कर रहे हैं. पट्टे पर खेत लेकर, सर्दियों में हर हफ्ते और गर्मियों में सप्ताह में दो बार सिंचाई करते हैं. बैगन की कीमत 15 रुपए किलो तक रहती है,…और पढ़ें

X

बैंगन की खेती का जानें नया तरीका.

फरीदाबाद. फरीदाबाद के भोपानी गांव के किसान छेदी लाल बैगन की खेती करते हैं. उनका परिवार इसी से अपना खर्च चलाता है. छेदी लाल बताते हैं कि उनकी उम्र 50 साल है और वे बचपन से खेती कर रहे हैं. वे बताते हैं कि यह खेती उन्होंने पट्टे पर ली है. वे यूपी के जिला बरेली के रहने वाले हैं और यहां भोपानी गांव में पिछले दो साल से खेती कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने तिलपत में 20 साल तक खेती की.

वह बताते हैं कि पट्टे पर उन्होंने डेढ़ किला खेत लिया है, जिसके लिए हर साल उन्हें 75 हजार रुपए मालिक को देना पड़ते हैं. छेदी लाल ने 3 बीघे में बैगन की खेती की है. बैगन की खेती शुरू करने से पहले खेत की जुताई की जाती है. इसके लिए 5 से 6 जुताई करनी पड़ती है. फिर बैगन के बीज को 10 पैकेट में डालकर 10 ग्राम के हिसाब से लगाते हैं. यह फसल वे ओल्ड और डबुआ की मंडी में बेचने ले जाते हैं.

पहले खेत की जुताई
बैगन की खेती में खर्चा बहुत ज्यादा होता है और कई बार तो लागत भी पूरी नहीं निकल पाती. छेदी लाल के अनुसार बैगन की खेती में 20 रुपए प्रति किलो की कीमत मिलनी चाहिए तब किसान को फायदा हो सकता है. इस समय बैगन की कीमत 15 रुपए किलो के आसपास रहती है, जो किसानों के लिए नुकसानदायक है.

#

सर्दियों में बैगन की सिंचाई हर हफ्ते करनी पड़ती है जबकि गर्मियों में इसे सप्ताह में दो बार सिंचाई की जरूरत होती है. इसके अलावा बैगन की फसल को सही से उगाने के लिए खाद भी डालनी पड़ती है, जिसमें एक बोरी खाद लग जाती है. हालांकि बैगन की खेती में बहुत मेहनत और खर्च है फिर भी छेदी लाल जैसे किसान इस खेती से जुड़ी मुश्किलों को सहन कर अपने परिवार की गुजर बसर कर रहे हैं.

homeagriculture

बैगन की खेती से बढ़ी किसान छेदी लाल की मुश्किलें, नहीं निकल पा रही लागत

[ad_2]

#
ऋषभ पंत ने अपने फैसले से दुनिया को किया हैरान, IPL 2025 से पहले ठुकरा दिया कप्तानी का ऑफर Today Sports News

ऋषभ पंत ने अपने फैसले से दुनिया को किया हैरान, IPL 2025 से पहले ठुकरा दिया कप्तानी का ऑफर Today Sports News

VIDEO : भिवानी में सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आरंभ हुई जवाहर नवोदय की परीक्षा Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आरंभ हुई जवाहर नवोदय की परीक्षा Latest Haryana News