{“_id”:”67645d9add2b0461e8001a7b”,”slug”:”put-up-a-list-of-important-numbers-of-the-police-department-at-banks-and-petrol-pumps-sp-sirsa-news-c-128-1-slko1008-130242-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बैंक व पेट्रोल पंप पर पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण नंबरों की सूची लगवाएं : एसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैंक अधिकारी, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप संचालकों से बैठक करते एसपी। स्रोत : विभ्ााग
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने डबवाली जिले के बैंक प्रबंधकों, ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान व पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बैंक, एटीएम परिसर, कैश वैन, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप पर किए गए सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंक व पेट्रोल पंप पर पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण नंबरों की सूची लगवाएं।
इसके साथ ही बैंक, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप पर हाई रेजोल्यूशन के कैमरे लगवाएं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकॉर्डिंग सेव रहे। कैमरों की फुटेज साफ होगी तो अपराधियों की पहचान करने और उनको पकड़ने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि बैंकों व पेट्रोल पंप पर होने वाली आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए बैंकों व पेट्रोल पंप संचालकों का सहयोग बेहद जरूरी है। बैंक, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप पर कार्यरत कच्चे कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं।
बैंक अधिकारियों से अनुरोध है कि बैंक के गार्ड बारे संपूर्ण जानकारी नजदीकी थाने में अवश्य दें। जिन एटीएम पर गार्ड नहीं हैं, उनपर रात को ताला लगाया जाए। बिना पूर्ण सत्यापित कागजात के कोई भी खाता न खोलें। इसके अलावा बैंकों में सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच अवश्य करवाएं। ज्यादा कैश देने पर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था समय पर उपलब्ध करवाई जा सके।
[ad_2]
बैंक व पेट्रोल पंप पर पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण नंबरों की सूची लगवाएं : एसपी