बैंक अगले 15 दिनों में सभी आवेदन स्वीकार करें : उपायुक्त


ख़बर सुनें

नारनौल। उपायुक्त डॉ. जेके आभीर ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में लीड बैंक पंजाब नेशनल की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक ली। इसमें उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया। कहा कि अगले 15 दिनों में जो आवेदन आएं हैं, उन्हें सभी बैंक स्वीकृत दें।
कोई भी मामला ज्यादा लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद युवा अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से नसीबपुर में आरसेटी की तरफ से 64 तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। जिला का कोई भी नागरिक अपना हुनर बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी आजीविका शुरू कर सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आए आवेदनों पर बैंक जल्द से जल्द आगे की कार्रवाई करें। यह राज्य सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसके अलावा उन्होंने स्वयं सहायता समूह की ओर से आने वाले आवेदनों को भी जल्द से जल्द स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक समूह मिलकर अपना व्यवसाय शुरू करता है तो इससे कई परिवारों का जीवन बसर होता है।
उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बैंक खातों को चालू रखने के लिए समय-समय पर लेनदेन करते रहे। एक निश्चित अवधि तक लेन-देन न होने पर खाते अपने आप बंद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में इस वित्त वर्ष में लक्ष्य के अनुसार कार्य करें। लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि मार्च 2022 तक जिला महेंद्रगढ़ में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 186998 नागरिक पंजीकृत हो चुके हैं। पिछले साल मार्च तक यह संख्या केवल 112949 थी। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में जिला में 79516 लोग पंजीकृत हो चुके हैं जबकि पिछले साल 35761 नागरिक पंजीकृत थे। इसके अलावा अटल पेंशन योजना में 17147 नागरिकों ने मार्च 2022 तक पंजीकरण करवाया है उसे पिछले साल तक 10 हजार नागरिकों ने इस योजना में पंजीकरण करवाया था। बैठक में लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह, आरबीआई के एलडीओ अनूप शर्मा तथा डीडीएम नाबार्ड देवेंद्र के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।

नारनौल। उपायुक्त डॉ. जेके आभीर ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में लीड बैंक पंजाब नेशनल की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक ली। इसमें उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया। कहा कि अगले 15 दिनों में जो आवेदन आएं हैं, उन्हें सभी बैंक स्वीकृत दें।

कोई भी मामला ज्यादा लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद युवा अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से नसीबपुर में आरसेटी की तरफ से 64 तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। जिला का कोई भी नागरिक अपना हुनर बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी आजीविका शुरू कर सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आए आवेदनों पर बैंक जल्द से जल्द आगे की कार्रवाई करें। यह राज्य सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसके अलावा उन्होंने स्वयं सहायता समूह की ओर से आने वाले आवेदनों को भी जल्द से जल्द स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक समूह मिलकर अपना व्यवसाय शुरू करता है तो इससे कई परिवारों का जीवन बसर होता है।

उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बैंक खातों को चालू रखने के लिए समय-समय पर लेनदेन करते रहे। एक निश्चित अवधि तक लेन-देन न होने पर खाते अपने आप बंद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में इस वित्त वर्ष में लक्ष्य के अनुसार कार्य करें। लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि मार्च 2022 तक जिला महेंद्रगढ़ में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 186998 नागरिक पंजीकृत हो चुके हैं। पिछले साल मार्च तक यह संख्या केवल 112949 थी। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में जिला में 79516 लोग पंजीकृत हो चुके हैं जबकि पिछले साल 35761 नागरिक पंजीकृत थे। इसके अलावा अटल पेंशन योजना में 17147 नागरिकों ने मार्च 2022 तक पंजीकरण करवाया है उसे पिछले साल तक 10 हजार नागरिकों ने इस योजना में पंजीकरण करवाया था। बैठक में लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह, आरबीआई के एलडीओ अनूप शर्मा तथा डीडीएम नाबार्ड देवेंद्र के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।

.


What do you think?

कोरोना संक्रमित तीन नए मरीज मिले, चार हुए स्वस्थ

मिशन एडमिशन-एडमिशन के लिए ग्रामीण आंचल के विद्यार्थियों की पहली पंसद रहता है गवर्नमेंट पीजी कॉलेज हांसी