in

बैंकों के ब्याज घटाने के बाद FD से बेहतर हुआ पोस्ट ऑफिस की TD सेविंग स्कीम, मिल रहा इतना ज्यादा ब्याज – India TV Hindi Business News & Hub

बैंकों के ब्याज घटाने के बाद FD से बेहतर हुआ पोस्ट ऑफिस की TD सेविंग स्कीम, मिल रहा इतना ज्यादा ब्याज – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE पोस्ट ऑफिस

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक, यस बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इक्विटास और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज घटा दिया है। यानी अब एफडी कराने वाले निवेशकों को कम रिटर्न मिलेगा। अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं और कम ब्याज दर मिलने से परेशान हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की Time Deposit (TD) सेविंग स्कीम का विकल्प चुन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की TD में निवेश करने पर आपको ज्यादा ​रिटर्न मिलेगा। आइए जानते हैं ​कि ब्याज दरों में कटौती के बाद एफडी से कैसे बेहतर टीडी हो गया है। 

कहां कितना मिल रहा ब्याज 

पोस्ट ऑफिस में 5 साल की टीडी पर अभी 7.5% की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं, इस अवधि के एफडी पर बैंक 6.5% से लेकर 7.1% की दर से ब्याज ​दे रहे हैं। इतना ही नहीं, बैंक एफडी में 5 लाख रुपये तक ही बीमा मिलता है। यानी अगर बैंक डूबता है तो आपका 5 लाख तक ही निवेश सुरक्षित रहेगा। वहीं, पोस्ट ऑफिस की टीडी सरकार द्वारा पूरी तरह सुरक्षित है। इसके साथ ही इस पर TDS नहीं कटता, जिससे आपको ब्याज का पूरा भुगतान मिलता है।

#

किस तरह के निवशकों के लिए बेस्ट 

अगर आपकी प्राथमिकता सेफ इन्वेस्टमेंट + फिक्स्ड रिटर्न है, तो पोस्ट ऑफिस TD इस समय बैंक FD से बेहतर है। वहीं अगर आप थोड़ी फ्लेक्सिबिलिटी और सुविधा चाहते हैं तो बैंक एफडी का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, यहां पर आपको कम रिटर्न मिलेगा। इसलिए अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की TD चुनें। आप आसानी से पोस्ट ऑफिस की TD में निवेश कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि टीडी अभी भी काफी हद तक मैनुअल प्रक्रिया है, लेकिन अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिये इसमें सुधार आ रहा है। 

#

Latest Business News



[ad_2]
बैंकों के ब्याज घटाने के बाद FD से बेहतर हुआ पोस्ट ऑफिस की TD सेविंग स्कीम, मिल रहा इतना ज्यादा ब्याज – India TV Hindi

Bhiwani News: जीडीसी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन Latest Haryana News

Bhiwani News: जीडीसी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन Latest Haryana News

Chandigarh: कार की चपेट में आने से बचा बच्चा, पीछा करने पर चला दी गोली; जीरकपुर-चंडीगढ़ सीमा पर वारदात Chandigarh News Updates

Chandigarh: कार की चपेट में आने से बचा बच्चा, पीछा करने पर चला दी गोली; जीरकपुर-चंडीगढ़ सीमा पर वारदात Chandigarh News Updates