in

बैंकॉक में भूकंप का झटका इतना तेज, कोलकाता भी हिला, इन राज्यों में भी महसूस हुए झटके – India TV Hindi Politics & News

बैंकॉक में भूकंप का झटका इतना तेज, कोलकाता भी हिला, इन राज्यों में भी महसूस हुए झटके – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
भूकंप से हिले भारत के कई शहर।

दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में एक के बाद एक भूकंप के झटकों ने लोगों के मन में खौफ भर दिया है। शुक्रवार को भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में भूकंप के भयंकर झटके लगे हैं। इस भूकंप का असर थाईलैंड तक देखने को मिला है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया है। इस शक्तिशाली भूकंप के बाद शुक्रवार को भारत के भी कई राज्यों में भूकंप के झटके लगे हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, मणिपुर की राजधानी इंफाल में भी हल्के झटके महसूस हुए। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय में भी शुक्रवार को भूकंप आया है।

भारत में अब तक नुकसान की खबर नहीं

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 की तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद कोलकाता और इंफाल में हल्के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में था। कोलकाता और इसके आस-पास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए। वहीं, भूकंप के झटकों से इंफाल के थंगल बाजार के निवासियों में डर फैल गया। मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के कारण अब तक संपत्ति के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

मेघालय कितनी थी भूकंप की तीव्रता?

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय में शुक्रवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये भूकंप मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स में आया है। इस भूकंप का केंद्र धरती से 5 किलोमीटर भीतर बताया गया है।

भूकंप क्यों आते हैं?

बीते कुछ दिनों में भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। दरअसल, हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- VIDEO: बैंकॉक में 7.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, बहुमंजिला इमारत गिरी, कई लोग लापता

भारत के पड़ोसी देश में भयंकर भूकंप से थर्राई धरती, 7 से ज्यादा रही तीव्रता

Latest India News



[ad_2]
बैंकॉक में भूकंप का झटका इतना तेज, कोलकाता भी हिला, इन राज्यों में भी महसूस हुए झटके – India TV Hindi

भूकंप आते ही आपका फोन करेगा अलर्ट, ऑन कर लें ये सेटिंग्स – India TV Hindi Today Tech News

भूकंप आते ही आपका फोन करेगा अलर्ट, ऑन कर लें ये सेटिंग्स – India TV Hindi Today Tech News

गोल्डी यादव और उजाला यादव का लोकगीत ‘खूबसूरत बानी’ हुआ रिलीज, फैन्स को भा रहा संगीत – India TV Hindi Latest Entertainment News

गोल्डी यादव और उजाला यादव का लोकगीत ‘खूबसूरत बानी’ हुआ रिलीज, फैन्स को भा रहा संगीत – India TV Hindi Latest Entertainment News