in

बेहतरीन बॉलिंग से मुंबई को मिली दूसरी जीत: हैदराबाद को 4 विकेट से हराया; प्लेयर ऑफ द मैच जैक्स को 2 विकेट Today Sports News

बेहतरीन बॉलिंग से मुंबई को मिली दूसरी जीत:  हैदराबाद को 4 विकेट से हराया; प्लेयर ऑफ द मैच जैक्स को 2 विकेट Today Sports News
#

[ad_1]

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। टीम ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। विल जैक्स ने 36 रन बनाए, उन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट भी लिए। MI ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। बेहतरीन बॉलिंग के सामने हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 26, रायन रिकेलटन ने 31 और सूर्यकुमार यादव ने 26 रन बनाए। हैदराबाद से कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए विल जैक्स ने 3 ओवर में महज 14 रन दिए। उन्होंने ट्रैविस हेड और ईशान किशन को पवेलियन भी भेजा। जैक्स ने फिर बैटिंग से कमाल दिखाया, वे नंबर-3 पर उतरे और सूर्यकुमार यादव के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। जैक्स ने 36 रन बनाए।

2. जीत के हीरो

  • रोहित शर्मा: 163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी MI को रोहित ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 3 छक्के लगाए, तेजी से 26 रन बनाए और हैदराबाद को बैकफुट पर धकेला।
  • सूर्यकुमार यादव: नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे सूर्या ने भी तेजी से बैटिंग की। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 15 गेंद पर ही 26 रन बना लिए। उन्होंने जैक्स के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की।
  • जसप्रीत बुमराह: पावरप्ले के दूसरे स्पेल में बॉलिंग करने आए बुमराह ने 4 ओवर में महज 21 रन दिए। उन्होंने 19वें ओवर में हेनरिक क्लासन को बोल्ड भी किया।

3. फाइटर ऑफ द मैच

#

सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ही टीम से फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने बैटिंग करते हुए 4 गेंद पर एक छक्का लगाकर 8 रन बनाए और टीम को 160 के पार पहुंचाया। कमिंस ने फिर बॉलिंग करते हुए 3 विकेट भी लिए। उन्होंने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स को पवेलियन भेजा।

4. टर्निंग पॉइंट

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी MI ने बेहतरीन गेंदबाजी की। टीम ने पावरप्ले में विकेट नहीं लिया, लेकिन हैदराबाद को 46 रन ही बना दिए। मुंबई की बॉलिंग में 2 ही ओवर ऐसे रहे, जिसमें 20 से ज्यादा रन बने। टीम ने 39 डॉट गेंदें फेंकी और हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने 39 गेंदें डॉट कराईं।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने 39 गेंदें डॉट कराईं।

5. मुंबई 7वें नंबर पर मौजूद

लखनऊ के निकोलस पूरन 357 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। चेन्नई के नूर अहमद 12 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। 7 मैचों में 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर मुंबई इंडियंस 7वें नंबर पर है। हैदराबाद अब भी 9वें नंबर पर ही है।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बेहतरीन बॉलिंग से मुंबई को मिली दूसरी जीत: हैदराबाद को 4 विकेट से हराया; प्लेयर ऑफ द मैच जैक्स को 2 विकेट

25 साल की महिला टीचर ने किया 4 वर्षीय बच्ची का बलात्कार और हत्या, प्रेमी से झगड़े का उसकी बेटी से लिया बदला – India TV Hindi Today World News

25 साल की महिला टीचर ने किया 4 वर्षीय बच्ची का बलात्कार और हत्या, प्रेमी से झगड़े का उसकी बेटी से लिया बदला – India TV Hindi Today World News

IPL 2025 MI vs SRH | Jacks’ all-round show helps MI get the better of SRH Today Sports News

IPL 2025 MI vs SRH | Jacks’ all-round show helps MI get the better of SRH Today Sports News