in

बेस वैरिएंट कार में लगाएं हाई डेफिनेशन साउंड वाले ये म्यूजिक प्लेयर, पार्टी के लिए क्लब जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत – India TV Hindi Business News & Hub

बेस वैरिएंट कार में लगाएं हाई डेफिनेशन साउंड वाले ये म्यूजिक प्लेयर, पार्टी के लिए क्लब जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE म्यूजिक प्लेयर

अगर आप कार से लंबी ट्रिप पर जा रहे हैं तो बेस्ट म्यूजिक सिस्टम के बिना यात्रा का मजा फीका हो जाता है। म्यूजिक एक ऐसी चीज है जो कार में बैठे सभी लोगों को रोमांचित और उत्साहित करती है। म्यूजिक सफर को बोझिल होने से बचाती है। ऐसे में अगर आप किसी कंपनी से बेस वैरिएंट गाड़ी खरीदते हैं तो उसमें म्यूजिक प्लेयर सिस्टम नहीं मिलता है। बहुत सारे लोग आफ्टर मार्किट म्यूजिक सिस्टम लगाते हैं। यहां हम आपको कारों के लिए कुछ बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के बारे में बता रहे हैं। जो आपकी कार के अंदर के माहौल को जीवंत बनाने में आपकी मदद करेंगे।

कार के लिए बेस्ट ब्रांडेड म्यूजिक सिस्टम 

  • UNO MINDA WTUNES-650TAACP
  • Sony XAV-AX8000 
  • Pioneer  DMH-A4450BT
  • Kenwood DMX7022S
  • JBL Legend 
  • BOSS BCP62

म्यूजिक सिस्टम में इन बातो का ख्याल रखें 

शीर्ष सिस्टम की सूची में जाने से पहले, सर्वश्रेष्ठ कार ऑडियो सिस्टम चुनते समय कुछ आवश्यक विशेषताओं पर ध्यान देना चाहिए। इनमें नवीनतम विशेषताएँ शामिल हैं जो आपकी कार के लिए एक अच्छे स्टीरियो सिस्टम से आपकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने में आपकी मदद कर सकती हैं।

  1.  स्क्रीन-साइज
  2.  यूजर इंटरफ़ेस 
  3.  कनेक्टिविटी
  4. ऑडियो क्वालिटी
  5.  नेविगेशन
  6.  ब्रांड वैल्यू 

अच्छी क्वालिटी स्पीकर होना जरूरी

जब संगीत के अनुभव की बात आती है तो कार के स्पीकर कार का दिल होते हैं। बेस से लेकर स्टीरियो सिस्टम तक सब कुछ स्पीकर के सेट के बिना बेकार है। यही कारण है कि आपकी कार के अंदर अच्छी गुणवत्ता वाले कार स्पीकर होना महत्वपूर्ण है। आप जितना महंगा म्यूजिक सिस्टम लगा लें, अगर स्पीकर अच्छी क्वालिटी का नहीं होता तो फिर मजा नहीं आएगा। इसलिए म्यूजिक सिस्टम के साथ अच्छी क्वालिटी का स्पीकर भी जरूर लगाएं। 

बेस्ट क्वालिटी कार स्पीकर 

  • UNO MINDA यूनिवर्सल कार स्पीकर
  • सोनी मेगा बास कार स्पीकर
  • हाई-परफॉरमेंस कार स्पीकर 
  • केनवुड KFC-1666S 300 वॉट स्पीकर
  • ऑक्टूपस8 6 इंच टू वे कोएक्सियल 480 वॉट स्पीकर 
  • ओवल स्पीकर मैक्स:450W 
  • सोनी कार स्पीकर XS-FB102E 
  • JXL 6990 ओवल 3 वे हाई परफॉरमेंस कोएक्सियल कार स्पीकर 
  • सोनी कार स्पीकर XS-FB1621C 16 सेमी 
  • MOREL Maximo 6 MKII 6.5″ 2-वे कंपोनेंट सिस्टम स्पीकर 

Latest Business News



[ad_2]
बेस वैरिएंट कार में लगाएं हाई डेफिनेशन साउंड वाले ये म्यूजिक प्लेयर, पार्टी के लिए क्लब जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत – India TV Hindi

फुटबॉल प्रतियोगिता : एसएम हिंदू अकादमी की टीम ने गांव जागसी की टीम को 3-0 से हराया Latest Haryana News

फुटबॉल प्रतियोगिता : एसएम हिंदू अकादमी की टीम ने गांव जागसी की टीम को 3-0 से हराया Latest Haryana News

Fatehabad News: लोकसभा चुनाव परिणाम से बदल चुकी राजनीतिक बयार, कांग्रेस में टिकटार्थी बढ़े  Latest Haryana News

Fatehabad News: लोकसभा चुनाव परिणाम से बदल चुकी राजनीतिक बयार, कांग्रेस में टिकटार्थी बढ़े Latest Haryana News