[ad_1]

कॉटन पैड से हल्की सफाई: स्टेराइल कॉटन पैड को गुनगुने पानी में भिगोकर आंख के कोनों में जमा डिस्चार्ज को धीरे-धीरे साफ करें. इससे बैक्टीरिया फैलने का खतरा कम होता है. हर सफाई के लिए नया कॉटन पैड इस्तेमाल करें.

मां के दूध की कुछ बूंदें: मां का दूध न केवल पोषण देता है बल्कि इसमें प्राकृतिक एंटीबॉडी भी होते हैं जो संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकते हैं. डॉक्टर की सलाह के बाद, प्रभावित आंख में स्तन दूध की 2 बूंद डाल सकते हैं. यह उपाय तभी अपनाएं जब डॉक्टर अनुमति दें.

गुलाब जल की ठंडी सिकाई: गुलाब जल में ठंडक और आराम पहुंचाने वाले गुण होते हैं. एक साफ कॉटन पैड को फ्रिज में रखे गुलाब जल में भिगोकर 2–3 मिनट के लिए आंख पर रखें. गुलाब जल हमेशा शुद्ध और बिना केमिकल वाला होना चाहिए.

डॉक्टर से समय पर परामर्श: अगर आंख की लालिमा, सूजन या पानी आना 2 दिन में कम न हो, तो तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ से मिलें. घर के नुस्खे केवल शुरुआती और हल्के मामलों में ही अपनाएं. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा या आई ड्रॉप न दें.
Published at : 15 Aug 2025 05:57 PM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
[ad_2]
बेबी की गुलाबी आंख के लिए नेचुरल केयर, घर पर आजमाएं ये आसान टिप्स


