in

बेबी की गुलाबी आंख के लिए नेचुरल केयर, घर पर आजमाएं ये आसान टिप्स Health Updates

बेबी की गुलाबी आंख के लिए नेचुरल केयर, घर पर आजमाएं ये आसान टिप्स Health Updates

[ad_1]

साफ और गुनगुना पानी से आंख धोना: गुनगुना पानी आंख की सफाई में मदद करता है और उसमें जमी गंदगी या संक्रमण पैदा करने वाले तत्वों को हटाता है. दिन में 2 बार बच्चे की आंख को हल्के हाथ से गुनगुने पानी से साफ करें. पानी हमेशा उबालकर ठंडा किया हुआ और साफ होना चाहिए.

कॉटन पैड से हल्की सफाई: स्टेराइल कॉटन पैड को गुनगुने पानी में भिगोकर आंख के कोनों में जमा डिस्चार्ज को धीरे-धीरे साफ करें. इससे बैक्टीरिया फैलने का खतरा कम होता है. हर सफाई के लिए नया कॉटन पैड इस्तेमाल करें.

कॉटन पैड से हल्की सफाई: स्टेराइल कॉटन पैड को गुनगुने पानी में भिगोकर आंख के कोनों में जमा डिस्चार्ज को धीरे-धीरे साफ करें. इससे बैक्टीरिया फैलने का खतरा कम होता है. हर सफाई के लिए नया कॉटन पैड इस्तेमाल करें.

मां के दूध की कुछ बूंदें: मां का दूध न केवल पोषण देता है बल्कि इसमें प्राकृतिक एंटीबॉडी भी होते हैं जो संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकते हैं. डॉक्टर की सलाह के बाद, प्रभावित आंख में स्तन दूध की 2 बूंद डाल सकते हैं. यह उपाय तभी अपनाएं जब डॉक्टर अनुमति दें.

मां के दूध की कुछ बूंदें: मां का दूध न केवल पोषण देता है बल्कि इसमें प्राकृतिक एंटीबॉडी भी होते हैं जो संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकते हैं. डॉक्टर की सलाह के बाद, प्रभावित आंख में स्तन दूध की 2 बूंद डाल सकते हैं. यह उपाय तभी अपनाएं जब डॉक्टर अनुमति दें.

गुलाब जल की ठंडी सिकाई: गुलाब जल में ठंडक और आराम पहुंचाने वाले गुण होते हैं. एक साफ कॉटन पैड को फ्रिज में रखे गुलाब जल में भिगोकर 2–3 मिनट के लिए आंख पर रखें. गुलाब जल हमेशा शुद्ध और बिना केमिकल वाला होना चाहिए.

गुलाब जल की ठंडी सिकाई: गुलाब जल में ठंडक और आराम पहुंचाने वाले गुण होते हैं. एक साफ कॉटन पैड को फ्रिज में रखे गुलाब जल में भिगोकर 2–3 मिनट के लिए आंख पर रखें. गुलाब जल हमेशा शुद्ध और बिना केमिकल वाला होना चाहिए.

धूल और तेज रोशनी से बचाव: गुलाबी आंख में धूल और तेज रोशनी से जलन बढ़ सकती है. बच्चे को ऐसी जगह रखें जहां हवा और धूल कम हो, और बाहर जाते समय हल्का कपड़ा आंखों पर ढकें. धूप में लंबे समय तक न रखें.

धूल और तेज रोशनी से बचाव: गुलाबी आंख में धूल और तेज रोशनी से जलन बढ़ सकती है. बच्चे को ऐसी जगह रखें जहां हवा और धूल कम हो, और बाहर जाते समय हल्का कपड़ा आंखों पर ढकें. धूप में लंबे समय तक न रखें.

डॉक्टर से समय पर परामर्श: अगर आंख की लालिमा, सूजन या पानी आना 2  दिन में कम न हो, तो तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ से मिलें. घर के नुस्खे केवल शुरुआती और हल्के मामलों में ही अपनाएं. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा या आई ड्रॉप न दें.

डॉक्टर से समय पर परामर्श: अगर आंख की लालिमा, सूजन या पानी आना 2 दिन में कम न हो, तो तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ से मिलें. घर के नुस्खे केवल शुरुआती और हल्के मामलों में ही अपनाएं. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा या आई ड्रॉप न दें.

Published at : 15 Aug 2025 05:57 PM (IST)


Preferred Sources

हेल्थ फोटो गैलरी

[ad_2]
बेबी की गुलाबी आंख के लिए नेचुरल केयर, घर पर आजमाएं ये आसान टिप्स

पीएम ने लाल किले से किया नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म का ऐलान, व्यापार जगत में खुशी की लहर Business News & Hub

पीएम ने लाल किले से किया नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म का ऐलान, व्यापार जगत में खुशी की लहर Business News & Hub

वोट चोरी के मुद्दे पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर बोले:  कुर्बानियां देकर वोट का अधिकार मिला था, इसे छीनना शहीदों का अपमान – Punjab News Chandigarh News Updates

वोट चोरी के मुद्दे पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर बोले: कुर्बानियां देकर वोट का अधिकार मिला था, इसे छीनना शहीदों का अपमान – Punjab News Chandigarh News Updates