in

बेबस हालत में सचिन तेंदुलकर का जिगरी दोस्त, कुर्सी से उठना भी मुश्किल Today Sports News

बेबस हालत में सचिन तेंदुलकर का जिगरी दोस्त, कुर्सी से उठना भी मुश्किल Today Sports News

[ad_1]

Sachin Tendulkar meets Vinod Kambli Ramakant Achrekar Memorial: 2 जनवरी 2019 का दिन जब दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर का देहांत हुआ था. अब 3 दिसंबर 2024 को मुंबई में आचरेकर को समर्पित एक स्मारक का अनावरण किया गया है, जहां महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने दोस्त विनोद कांबली से मिले. सचिन और कांबली, दोनों ने बचपन में रमाकांत आचरेकर से ट्रेनिंग ली थी और आगे चलकर दोनों भारत की नेशनल टीम के लिए खेले. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दोस्तों को आपस में बात करते देखा गया.

PTI द्वारा साझा किए गए वीडियो में सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली से बात करते दिख रहे हैं. वहीं कांबली की कमजोर हालत देख ऐसा लगा जैसे उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है. ऐसा प्रतीत हुआ जैसे उनके लिए कुर्सी से उठ पाना भी मुश्किल हो रहा था. बता दें कि कुछ दिन पहले विनोद कांबली का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वो खुद से चल पाने में असमर्थ थे. इस कारण इंटरनेट पर लोगों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की थी.

आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं विनोद कांबली

विनोद कांबली ने कुछ वर्ष पहले बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि वो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. उनके परिवार का गुजारा उसी पैसे से होता है, जो BCCI उन्हें पेंशन के तौर पर देती है. बीसीसीआई उन्हें पेंशन के तौर पर 30,000 रुपये देती है. वहीं कांबली ने तेंदुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी में मेंटॉर के तौर पर भी काम किया है, लेकिन नेरुल उनके घर से बहुत दूर पड़ता था जिसके चलते मजबूरन उन्हें मेंटॉर की नौकरी छोड़नी पड़ी.

विनोद कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे मैचों में 2,477 रन बनाए थे. एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 2 शतक और 14 फिफ्टी भी हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार रहे क्योंकि उन्होंने 17 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 1,084 रन बनाए थे. उनका टेस्ट औसत 54.20 का रहा और छोटे से टेस्ट करियर में उन्होंने 4 शतक और 3 फिफ्टी लगाई थीं.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: ‘विराट कोहली से डर लगता है…’, दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने! दिग्गज ने अपने बयान से चौंकाया



[ad_2]
बेबस हालत में सचिन तेंदुलकर का जिगरी दोस्त, कुर्सी से उठना भी मुश्किल

‘हाइब्रिड मॉडल’ के लिए राजी हुए भारत और पाकिस्तान, इस न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच  – India TV Hindi Today Sports News

‘हाइब्रिड मॉडल’ के लिए राजी हुए भारत और पाकिस्तान, इस न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच – India TV Hindi Today Sports News

I-League | Gokulam salvages draw against Aizawl Today Sports News

I-League | Gokulam salvages draw against Aizawl Today Sports News