{“_id”:”686e72d6f0dadeadd30d2f29″,”slug”:”father-alleges-in-nuh-son-absconded-with-step-mother-2025-07-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बेटे संग भागी मां: 17 का लड़का तो 40 की है महिला, पिता बोला- 3 माह ही साथ रहे… इस हरकत से बुरी तरह चौंका बाप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, पुन्हाना (नूंह)
Published by: आकाश दुबे
Updated Wed, 09 Jul 2025 07:17 PM IST
पिता का आरोप है कि बेटा अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। रामकिशन ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 17 वर्ष है और उनकी पत्नी की उम्र 40 वर्ष है। जिन्होंने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया।
बेटे को अपनी दोगुनी उम्र की मां से हुआ प्यार – फोटो : AI
विस्तार
हरियाणा के नूंह के पुन्हाना के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। पीड़ित पति भागी हुई अपनी पत्नी व बेटे की तलाश में करीब 3 महीने से पुलिस के चक्कर काट रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद पीड़ित ने सीएम विंडो के मार्फत मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसका बेटा कुछ माह पहले ही अपने ननिहाल से उनके पास रहने के लिए आया था। जो अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया।
Trending Videos
[ad_2]
बेटे संग भागी मां: 17 का लड़का तो 40 की है महिला, पिता बोला- 3 माह ही साथ रहे… इस हरकत से बुरी तरह चौंका बाप