in

बेटे को देख इमोशनल हुए पिता, घर वापसी के बाद अश्विन को किया किस Today Sports News

बेटे को देख इमोशनल हुए पिता, घर वापसी के बाद अश्विन को किया किस Today Sports News
#

[ad_1]

Ravichandran Ashwin Welcome Video: रविचंद्रन अश्विन के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 आखिरी टेस्ट सीरीज था और एडीलेड टेस्ट 2024 उनके इंटरनेशनल करियर का आकिखरी मैच. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद अश्विन ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद उनके फैंस उनके शानदार करियार को काफी मिस और याद कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच संन्यास के बाद वह भारत लौट आए हैं. चन्नई में उनके घर पर जोदार स्वागत हुआ.

पिता ने किया रविचंद्रन अश्विन को किस
भारतीय क्रिकेट के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का चेन्नई स्थित उनके घर पर भव्य स्वागत किया गया. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जब अश्विन घर लौटे तो उनके परिवार, फैंस और शुभचिंतक बड़ी संख्या में उनका सम्मान करने के लिए मौजूद हुए. घर के बाहर फैंस ने ढोल की धुन पर फूल बरसाए और अश्विन के लंबे करियर को याद करते हुए जश्न मनाया. इस खास मौके पर उनके पिता भावुक मूड में नजर आए. उन्होंने अश्विन को गले लगाया और गाल को चूमकर गर्व जताया.

संन्यास के फैसले ने किया भावुक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “यह मेरे और मेरे परिवार के लिए भावनात्मक पल है. लेकिन यह मेरे लिए संतोष और राहत का भी क्षण है. मैंने अपनी पूरी क्षमता से खेला और भारतीय टीम के लिए योगदान दिया.”

अश्विन का ऐतिहासिक करियर
रविचंद्रन अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और जल्द ही भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए और बल्ले से 3503 रन भी बनाए. 2016 में उन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता. अश्विन ने घरेलू पिचों पर अपनी रणनीति और विविधता से कई मैच जीते हैं.

#

यह भी पढ़ें:
नाथन लायन या रविचंद्रन अश्विन; कौन है ज्यादा बेहतर स्पिनर, आंकड़ों से समझें



[ad_2]
बेटे को देख इमोशनल हुए पिता, घर वापसी के बाद अश्विन को किया किस

राहुल गांधी के खिलाफ अनुराग ठाकुर ने दर्ज कराई शिकायत, कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

राहुल गांधी के खिलाफ अनुराग ठाकुर ने दर्ज कराई शिकायत, कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

कल 3 कंपनियों के IPO ओपन होंगे:  वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स और कैरारो इंडिया में निवेश का मौका Business News & Hub

कल 3 कंपनियों के IPO ओपन होंगे: वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स और कैरारो इंडिया में निवेश का मौका Business News & Hub