in

बेटे के आग में झुलसने पर पवन कल्याण का बयान, बोले- ‘जब मैंने इसके बारे में सुना…’ – India TV Hindi Politics & News

बेटे के आग में झुलसने पर पवन कल्याण का बयान, बोले- ‘जब मैंने इसके बारे में सुना…’ – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
पवन कल्याण ने दिया बेटे का हेल्थ अपडेट।

सिंगापुर की एक इमारत में मंगलवार को आग लग गई। इस घटना में एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है वहीं, 20 अन्य लोग आग में झुलस गए। इन घायल लोगों में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का छोटा बेटा मार्क शंकर भी शामिल है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। बेटे के आग में झुलसने की घटना के बाद अब पवन कल्याण का पहला बयान सामने आ गया है। पवन कल्याण ने बताया है कि उनकेबेटे  की ब्रोंकोस्कोपी की जा रही है। उसे सामान्य एनेस्थीसिया दिया जाएगा।

बेटे की की ब्रोंकोस्कोपी की जा रही है- पवन कल्याण

सिंगापुर में आग लगने की घटना में बेटे के घायल होने पर पवन कल्याण ने कहा- “उसकी ब्रोंकोस्कोपी की जा रही है। उसे जनरल एनेस्थीसिया दिया जाएगा। मुश्किल यह है कि इसका काफी लंबा असर होगा। प्रधानमंत्री मोदी का तहे दिल से आभार, जिन्होंने मुझे फोन करके ये सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। उन्होंने सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से बहुत सहायता की।”

मुझे लगा कि कोई साधारण घटना होगी- पवन कल्याण

पवन कल्याण ने आगे बताया- “वे सभी एक समर कैंप में हिस्सा लेने वाले थे और वहां आग लग गई। जब मैंने इसके बारे में सुना, तो मुझे लगा कि यह कोई साधारण घटना होगी, लेकिन बाद में मुझे इसकी गंभीरता का एहसास हुआ। इसमें एक बच्चे की जान चली गई और बहुत सारे बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं।”

मार्क के हाथ एवं पैर झुलसे- जनसेना

सिंगापुर में हुई घटना को लेकर पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने बयान जारी किया है। जनसेना ने बताया- “स्कूल में आग लगने से उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का छोटा बेटा मार्क शंकर झुलस गया। घटना में उसके हाथ एवं पैर झुलस गए हैं और धुएं के कारण उसके फेफड़े भी प्रभावित हुए हैं। उसका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।”

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का बेटा सिंगापुर स्कूल आग हादसे में झुलसा, अस्पताल में भर्ती

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डराने वाली घटना, झटके खाते हुए 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा परिवार

Latest India News



[ad_2]
बेटे के आग में झुलसने पर पवन कल्याण का बयान, बोले- ‘जब मैंने इसके बारे में सुना…’ – India TV Hindi

U.S. Supreme Court halts reinstatement of fired federal employees Today World News

U.S. Supreme Court halts reinstatement of fired federal employees Today World News

व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर भारत के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखकर होगा: गोयल – India TV Hindi Business News & Hub

व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर भारत के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखकर होगा: गोयल – India TV Hindi Business News & Hub