in

बेटे और होने वाली बहु की ‘मंगल सेवा’ से खुश हुए गौतम अडानी, 7 फरवरी को है शादी – India TV Hindi Politics & News

बेटे और होने वाली बहु की ‘मंगल सेवा’ से खुश हुए गौतम अडानी, 7 फरवरी को है शादी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI/@GAUTAM_ADANI
बेटे जीत अडानी की ‘मंगल सेवा’ से खुश हुए गौतम अडानी

उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उससे पहले जीत और उनकी होने वाली पत्नी दिवा ने एक सामाजिक पहल की शुरुआत की है, जिसका नाम ‘मंगल सेवा’ है। इस पहल के तहत नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी। शुरुआत में हर साल 500 ऐसी महिलाओं को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

जीत और दिवा के विवाह में सिर्फ दो दिन बचे हैं। उससे पहले जीत अडानी ने 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की और इस पहल का शुभारंभ किया। जीत अडानी 7 फरवरी 2025 को अहमदाबाद, गुजरात में दिवा शाह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

गौतम अडानी ने ‘X’ पर किया शेयर

उद्योगपति गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करते हुए इस पहल को लेकर खुशी जताई। उन्होंने लिखा कि उनका बेटा जीत और बहु दिवा एक नेक संकल्प के साथ अपना जीवन शुरू कर रहे हैं। जीत और दिवा ने ‘मंगल सेवा’ के माध्यम से 500 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10 लाख रुपये की सहायता देने का वादा किया है। गौतम अडानी ने कहा कि इस पावन पहल के जरिए कई दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों के जीवन में खुशियां और सम्मान आएगा। उन्होंने जीत और दिवा को आशीर्वाद दिया कि वे सेवा के इस मार्ग पर आगे बढ़ते रहें।

जीत अडानी के बारे में

वर्तमान में, जीत अडानी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं, जो भारत की सबसे बड़ी हवाई अड्डा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। इस कंपनी के पास आठ हवाई अड्डों का प्रबंधन और विकास पोर्टफोलियो है। इसके अलावा, वे अडानी समूह के रक्षा, पेट्रोकेमिकल्स और तांबा उद्योगों के साथ-साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की देख-रेख भी करते हैं।

अपनी मां डॉ. प्रीति अडानी से प्रेरित जीत को परोपकारी पहलों में गहरी दिलचस्पी है। डॉ. प्रीति अडानी, जिन्होंने गुजरात के मुंद्रा में एक छोटे से ग्रामीण प्रोजेक्ट से अदानी फाउंडेशन को बदलाव के लिए एक वैश्विक ताकत के रूप में विकसित किया।

ये भी पढ़ें- 

22 तारीख को थी शादी, घरवालों को लूट प्रेमी संग फरार हुई रूबी; सदमे में माता-पिता

Exit Polls पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का रिएक्शन, “हमें हमेशा कम आंकते रहे हैं”, कही ये बातें

Latest India News



[ad_2]
बेटे और होने वाली बहु की ‘मंगल सेवा’ से खुश हुए गौतम अडानी, 7 फरवरी को है शादी – India TV Hindi

दिल्ली में BJP की 2 दशक बाद वापसी! 9 Exit Poll के आंकड़े तो यही बता रहे Politics & News

दिल्ली में BJP की 2 दशक बाद वापसी! 9 Exit Poll के आंकड़े तो यही बता रहे Politics & News

Middle East crisis must not undermine India-Middle East Economic Corridor: Greek Foreign Minister Today World News

Middle East crisis must not undermine India-Middle East Economic Corridor: Greek Foreign Minister Today World News